Friday, 23rd May 2025

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 269 रनों से हराकर जीती टेस्ट सीरीज, ब्रॉड ने लिये 10 विकेट

Wed, Jul 29, 2020 4:33 PM

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद खेली गई पहली इंटरनेशनल सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा हो गया है. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. बता दें इंग्लैंड ने साउथैंप्टन में पहला टेस्ट मैच 4 विकेट से गंवा दिया था लेकिन इसके बाद उसने मैनचेस्टर में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों पर कब्जा कर लिया. मैनचेस्टर टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 67 रन देकर 10 विकेट चटकाए.

इंग्लैंड की शानदार जीत

कोरोना वायरस महामारी के बीच चार महीने बाद इस श्रृंखला के जरिये जैव सुरक्षित माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हुई है . इंग्लैंड (England) ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट 113 रन से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दोनों टेस्ट जीते . वेस्टइंडीज ने जीत के लिये 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को दो विकेट पर 10 रन से आगे खेलना शुरू किया . पूरी टीम दूसरी पारी में 129 रन बनाकर आउट हो गई. चौथे दिन सोमवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी . पहले टेस्ट से बाहर रखे जाने के बाद दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ दस विकेट भी लिये .

स्टुअर्ट ब्रॉड बने हीरो

आखिरी दिन खेल बहाल होने पर इंग्लैंड ने कैरेबियाई टीम पर दबाव बनाये रखा . बारिश के कारण व्यवधान के बीच पहले घंटे में ब्रॉड ने 500 विकेट पूरे किये जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को पगबाधा आउट किया . ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए . ब्रेथवेट 2017 में जेम्स एंडरसन का भी 500वां विकेट बने थे . सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजों की सूची में ब्रॉड (501) से ऊपर सिर्फ एंडरसन (589) का नाम है . क्रिस वोक्स ने भी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के पांच विकेट चटकाये . इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इतनी अनुशासित गेंदबाजी की कि दूसरी पारी के 37 . 1 ओवर में सिर्फ एक रन फालतू गया . यह 1912 के बाद पहली बार है कि तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 50 या अधिक विकेट चटकाये . ब्रॉड ने शे होप का कैच भी लपका जो क्रिस वोक्स को पुल शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे . उन्होंने 31 रन बनाये जो जनवरी 2019 के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर है . शेमार ब्रूक्स भी वोक्स को खराब शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे . जर्मेन ब्लैकवुड (23) ब्रॉड का दसवां शिकार बने जिनका कैच विकेट के पीछे बटलर ने लपका . कप्तान जैसन होल्डर (12), शेन डोरिच (8) और रहकीम कॉर्नवाल (2) को वोक्स ने पवेलियन भेजा .

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery