Thursday, 22nd May 2025

सुशांत सुसाइड केस: CBI जांच की मांग कर खुद ही फंस गई रिया चक्रवर्ती, जानिए कब-कब क्या कहा

Wed, Jul 29, 2020 4:31 PM

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सवालों के घेरे में आ गई हैं. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुशांत की मौत के 1 महीने बाद र‍िया ने पहली बार ल‍िखा इमोशनल पोस्‍ट
सुशांत के निधन के 1 महीने बाद यानी 14 जुलाई को र‍िया ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्‍ट में अपनी भावनाएं ल‍िखी थीं. र‍िया ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा, ''अभी तक अपनी भावनाओं से रोकने की मशक्‍कत कर रही हूं... मेरा द‍िल अब भी सुन्न सा है... तुम वही थे जिसने पहली बार मुझे प्‍यार की ताकत पर भरोसा करना स‍िखाया. तुमने मुझे स‍िखाया कि कैसे एक साधारण सा गणित का सवाल ज‍िंदगी का मतलब समझा सकता है, और मैंने वादा किया था कि मैं तुमसे इसे हर द‍िन सीखूंगी. मैं कभी इस बात को समझ नहीं पाउंगी कि अब तुम मेरे साथ नहीं हो..'

र‍िया चक्रवर्ती ने अमित शाह से CBI जांच की मांग की थी
सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या के मामले के करीब एक महीने बाद 16 जुलाई को र‍िया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. र‍िया ने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय अमित शाह सर, मैं र‍िया चक्रवर्ती, सुशांत स‍िंह राजपूत की गर्लफ्रेंड. उनकी अचानक हुई मौत को अब पूरा 1 महीना हो चुका है. मुझे सरकार में पूरा भरोसा है, फिर भी मैं न्‍याय की उम्‍मीद करते हुए अपने हाथ जोड़कर आपसे इस मामले में सीबीआई इनक्‍वायरी की मांग करती हूं.'

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के रिलीज से पहले 24 जुलाई को रिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, ''तुम्हें देखने के लिए मुझे अपने अंदर हर पल शक्ति चाहिए होगी. तुम यहां मेरे साथ हो, मुझे पता है तुम हो, मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी. मेरी जिंदगी के हीरो, मुझे पता है तुम भी हमारे साथ इसे देखोगे.''


14 जून को मुंबई में की थी सुशांत ने आत्महत्या
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. उन्होंने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, पुल‍िस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है. पुलिस इस मामले में राजपूत के परिवार के सदस्यों, रसोइये, बॉलीवुड हस्तियों संजय लीला भंसाली, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, अभिनेत्री संजना सांघी, उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा, फिल्मकार मुकेश छाबड़ा और यशराज फिल्म के आदित्य चोपड़ा समेत 40 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery