Saturday, 12th July 2025

गाजियाबादः मासूम को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने घर में की डकैती, महिलाओं के साथ की अभद्रता

Tue, Jul 28, 2020 6:57 PM

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-8, चिरंजीव विहार निवासी किसान भोपाल शर्मा (70) के घर हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार रात डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश रात 1:30 बजे से सुबह 4:30 बजे तक घर में रहे।

आठ माह के बच्चे को लिया गन प्वाइंट पर
8 माह के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर भोपाल शर्मा की दो विवाहित बेटियों, दो पोतियों और नातिनों के हाथ बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर बदमाशों ने 4 घंटे तक पूरा घर खंगाल डाला। इस दौरान बदमाशों ने महिलाओं के साथ अभद्रता भी की।
आठ लाख रुपये के जेवर और एक लाख कैश लूटा
पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाश घर से आठ लाख रुपये के जेवर और एक लाख रुपये कैश लूट कर ले गए गए। भोपाल शर्मा केदारनाथ बाढ़ पीड़ित हैं। वर्ष 2014 में केदारनाथ घूमने गए इनके बेटे, पुत्रवधू और पोते समेत छह लोगों की बाढ़ आपदा में मौत हो गई थी। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं।

एसएसपी ने पत्रकारों को बताया
कलानिधि नैथानी एसएसपी कविनगर थाना ने बताया, आठ लाख के गहने और एक लाख रुपये नकद लूटे गए हैं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण आस-पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात को अंजाम देने वाले 5-6 हथियारबंद लोग थे।

किसी दूर के रिश्तेदार पर पीड़ितों ने जताया शक
जब एक पत्रकार ने पूछा कि एक बदमाश लगातार माइक्रोफोन लगाकर मोबाइल से बात कर रहा था और पानी पीते वक्त उसका मास्क भी गिरा था जिससे पीड़ित परिवार ने उसे पहचाना है। उसके किसी दूर का रिश्तेदार होने की बात कही जा रही है, क्या ये सच है तो इस पर एसएसपी ने कहा कि परिवार ने जानकारों पर शक जरूर जाहिर किया है। हमलोग उस पर तस्दीक करा रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery