रात में गश्त के दौरान SI ने ही चुरा लिया महंगा पौधा, CCTV फुटेज से हुआ मामले का खुलासा
Tue, Jul 28, 2020 6:48 PM
आरोपी सब इंस्पेक्टर ने साथी पुलिसकर्मी की मदद से सुबह करीब 4.50 बजे ये महंगा प्लांट चुरा लिया. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में एसआई को पौधा चोरी करते हुए देखा गया. जबकि इस दौरान उसके सहकर्मी ने निगरानी की, ताकि कोई उस वक्त न आ जाए.
वैसे तो पुलिस काम काम चोर को पकड़ना होता है, लेकिन अगर पुलिस पर ही चोरी का आरोप लगे, तो क्या कहा जाए. मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है. यहां एक पुलिस अधिकारी पर 16 जून को तिरुवनंतपुरम के चेमपज़ंथी इलाके में गश्त के दौरान एक महंगे पौधे (Expensive Potted Plant) की चोरी करने का आरोप लगा है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने के बाद यह घटना सामने आई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सब इंस्पेक्टर ने साथी पुलिसकर्मी की मदद से सुबह करीब 4.50 बजे ये महंगा प्लांट चुरा लिया. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में एसआई को पौधा चोरी करते हुए देखा गया. जबकि इस दौरान उसके सहकर्मी ने निगरानी की, ताकि कोई उस वक्त न आ जाए.
हालांकि, पौधे के मालिक ने इस मामले में अभी तक आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन इस घटना की चर्चा काफी हो रही है. खुफिया विभाग ने अफवाहों पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और उच्च अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपी है. अभी इस रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया है.
Comment Now