गुजरात के किसान नेता जयेश पटेल सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पटेल आगामी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के विरोध में सबसे आगे थे। पटेल ने कहा कि प्रभावित किसान कभी भी विकास के खिलाफ नहीं थे और उन्होंने इस बात को समझा कि सरकार से बात करना मुद्दे को हल करने का बेहतर रास्ता है।
पटेन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और मंत्री गणपत वसावा की मौजूदगी में गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए। सूरत के रहने वाले पटेल दक्षिण गुजरात में सहकारी क्षेत्र में प्रमुख नाम है। इसके साथ ही वह दक्षिण गुजरात खेदुत समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।
बता दें कि पटेल के नेतृत्व में किसानों ने सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में बेहतर मुआवजे की मांग करते हुए कई प्रदर्शन किए थे। किसान इस मुआवजे की मांग अहमदाबाद को मुंबई से जोड़ने वाली महात्वाकांक्षी परियोजना के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली उनकी जमीन के लिए कर रहे थे।
इसे लेकर किसानों ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में याचिकाएं भी दायर की थीं। हालांकि, इन याचिकाओं को हाईकोर्ट ने पिछले साल ही खारिज कर दिया था। पटेल ने इसे लेकर कहा, मैंने यह समझा कि आंदोलन के बजाय सरकार से बात करते किसानों के मुद्दों को बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता है।
पटेल ने कहा, मुझे विश्वास है कि मेरा भाजपा में शामिल होने का फैसला किसानों को लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री विजय रूपानी और राजस्व मंत्री कौशिक पटेल के साथ पटेल की बातचीत के बाद सूरत में ओलपाड तालुका में किसानों को अधिक मुआवजा मिला।
Comment Now