Thursday, 22nd May 2025

गाजियाबादः सूटकेस में मिला नव विवाहिता का शव, हाथ-पैर थे बंधे

Tue, Jul 28, 2020 5:50 AM

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के दशमेश वाटिका के पास सोमवार सुबह बैग के अंदर एक नव विवाहिता का शव मिलने से सनसनी मच गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस जल्द ही पता लगाने का दावा कर रही है।
गौरतलब है कि आज सुबह दशमेश वाटिका के सामने कुछ कुत्ते एक सूटकेस को घेरे खड़े थे। उस सूटकेस के बाहर एक महिला के बाल नजर आ रहे थे। धीरे-धीरे बात फैली तो आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को खबर दी।
जब पुलिस वहां पहुंची तो सूटकेस खोला तब उसमें से एक लड़की का शव निकला। शव जिस अवस्था में मिला उससे पता चलता है कि हत्या के बाद युवती के हाथ-पैर बांधकर उसका शव सूटकेस में भरा गया था।

पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह सूटकेस कौन यहां छोड़ गया। आशंका है कि युवती की हत्या कहीं और करके उसका शव सूटकेस में डालकर यहां फेंक दिया गया।

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery