अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी पांच अगस्त को 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वह हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि में दर्शन-पूजन भी करेंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में साधु-संतों समेत कुल 200 मेहमान शामिल होंगे। उधर, अयोध्या को सजाने-संवारने का काम सोमवार को और तेज हो गया।
मुख्य मार्ग के भवनों को एक रंग में रंगने की तैयारी है। अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि मोदी जी का कार्यक्रम तय है। उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मोदी पांच अगस्त की सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर साकेत महाविद्यालय उतरेगा।
इसके बाद पीएम मोदी का काफिला रामजन्मभूमि के लिए रवाना होगा। बताया जा रहा है कि भूमि पूजन का कार्यक्रम सिर्फ दो घंटे का होगा। इस दौरान पीएम मोदी सिर्फ दो जगह हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि जाएंगे। हालांकि ये तय नहीं है कि पीएम मोदी सबसे पहले कहां जाएंगे।
पीएम मोदी के इस दो घंटे के कार्यक्रम में से एक घंटा उनका भाषण होगा। इसके मद्देनजर अयोध्या में जगह-जगह स्क्रीन भी लगाई जाएंगी और अयोध्या से फैजाबाद तक लाउडस्पीकर लगेंगे।
पीएमओ भेजी गई अतिथियों की सूची
राममंदिर ट्रस्ट भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची तैयार सोमवार को पीएमओ कार्यालय भेज दी गई। पीएमओ इस पर अंतिम मुहर लगाएगा और तय करेगा कि कार्यक्रम में कितने लोग शामिल होंगे।
अतिथियों की संख्या कोरोना में सरकार के निर्देशों के अनुसार तय की जाएगी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से उनके आश्रम पर मुलाकात कर सूची को अंतिम रूप दिया।
दो सौ मेहमान हो सकते हैं शामिल
जिन दो सौ महमानों को बुलाया गया है, उनमें से पचास साधु संत, पचास अधिकारी और पचास लोग विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और न्यास के होंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में देश के पचास गणमान्य लोगों को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है।
गणमान्य लोगों में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरसंघ चालक मोहन भागवत, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा शामिल होंगी.
Comment Now