Thursday, 22nd May 2025

रिजर्व बैंक फिर घटा सकता है ब्याज दरें, 6 अगस्त को हो सकती है घोषणा

Mon, Jul 27, 2020 11:12 PM

कोरोना संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India) ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती कर सकता है। जानकारी के मुताबिक अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 फीसदी की और कटौती कर सकता है। 

 

गौरतलब है कि आरबीआई के गवर्नर की अध्यक्षता में एमपीसी की तीन दिन चलने वाली बैठक चार अगस्त से शुरू होनी है और छह अगस्त को इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी। 

 

कोविड-19 महामारी के प्रकोप से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान और लॉकडाउन के असर को सीमित करने के लिए रिजर्व बैंक लगातार कदम उठा रहा है।  इससे पहले एमपीसी की बैठक मार्च और मई में हो चुकी है। जिनमें नीतिगत रेपो दरों में कुल 1.15 फीसदी कटौती की गई है। 

 

वहीं प्रधान अर्थशास्त्री का कहना है कि हम रेपो दर में 0.25 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर में 0.35 प्रतिशत कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। इस मामले में  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय  का कहना है कि 0.25 प्रतिशत कटौती की संभावना है या वे दर को यथावत रख सकते हैं।

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery