Tuesday, 27th May 2025

भारत में कोरोना टेस्ट ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 4 लाख 42 हज़ार से ज्यादा सैंपल की हुई जांच

Sun, Jul 26, 2020 5:56 PM

भारत में पिछले चार दिनों से कोरोना (Coronavirus) के हर रोज़ 50 हजार के करीब नए केस सामने आ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है देश भर में कोरोना की ताबड़तोड़ टेस्टटिंग. 25 जुलाई को भारत में 4,42,263 सैम्पल की जांच की गई. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आने वाले दिनों में जांच में और भी तेज़ी लाई जाएगी. लिहाज़ा मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा सकता है.एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा से ज्याद टेस्ट करने के बाद ही कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रण में लाया जा सकता है.

हर रोज टेस्ट में भारी इज़ाफ
आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में अब तक 25 जुलाई तक 1,62,91,331 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है. अच्छी बात ये है कि पिछले एक हफ्ते में हर रोज साढ़े तीन लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है. वैसे जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो ये आंकड़े अभी भी बेहद कम है. इन दिनों भारत में हर 10 लाख लोगों पर 11179.83 टेस्ट हो रहे हैं. पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे आने तक टेस्ट की संख्या और भी ज्यादा बढ़ाई जाएगी.

सबसे ज्यादा टेस्ट किस देश में



अगर दुनिया के आंकड़ों की बात की जाए तो चीन में अब तक सबसे ज्यादा 9 करोड़ से ज्यादा लोगों के टेस्ट हुए हैं. इसके बाद अमेरिका की बारी आती है. यहां अब तक 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना सैंपल के टेस्ट हुए हैं. तीसरे नंबर पर रूस है, जहां अब तक 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा सैंपल का टेस्ट हुआ है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत है. यहां अब तक 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं.

13 लाख 85 हजार से ज्यादा मरीज
पिछले 24 घंटे की बात करें को कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक बार फिर 49 हजार के करीब पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय  के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को देश में कोरोना के 48,661 नए मामले सामने आए, जबकि 705 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. देश में अब तक कोरोना के 13 लाख 85 हजार 522 कंफर्म केस हो चुके हैं. वहीं इससे पहले शुक्रवार को देश भर में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए थे, जब​कि 757 मरीजों की मौत हो गई थी.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery