Sunday, 25th May 2025

रायपुर:संक्रमण बढ़ा इसलिए शुरू करना पड़ा इंडोर स्टेडियम में कोरोना अस्पताल, पहले दिन पहुंचे 19 मरीज

Sun, Jul 26, 2020 5:26 PM

  • अस्पताल के अंदर स्क्रीन पर दिखाई जाएगी धारावाहिक और मोटिवेशनल मूवी
  • कोरोना मरीजों के लिए यहां सुरक्षा किट और व्यायाम की भी सुविधा

शहर में अब इंडोर स्टेडियम में अस्पताल बनाया गया है। मेकाहारा, माना, एम्स अस्पताल में बढ़ते संक्रमितों का दबाव देखते हुए इसे शुरू किया गया है। हालांकि इसकी तैयारी करीब एक महीने पहले ही कर ली गई थी। इस अस्थायी कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों की भर्ती शनिवार से शुरू कर दी गई। पहले दिन 19 कोरोना पॉजीटिव यहां लाए गए। इस अस्पताल में मरीजों के मनोरंजन के लिए भी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है,जिसमें मोटिवेशनल मूवी व धारावाहिक प्रसारित होंगे।

अस्पताल में खास इंतेजाम
संक्रमितों के लिए यहां जिम उपकरण और लूडो, कैरमबोर्ड जैसे गेम्स का बंदोबस्त किया गया है। हॉस्पिटल में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों सहित भर्ती मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है। सभी मरीज़ों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराया गया है। इस किट में मरीजों को हैंड सेनेटाइजर, फेसशिल्ड, मास्क, साबुन, ब्रश, टूथ पेस्ट ,बोतल बंद पानी जैसी चीजें हैं। नगर निगम का एक बड़ा अमला हॉस्पिटल में तैनात किया गया है, जो समय-समय पर पीपीकिट पहनकर परिसर सहित हॉस्पिटल के अंदर सेनेटीजेशन और साफ-सफाई का काम कर रहा है।

ज़िला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे विभिन्न पालियों में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर मरीज के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। नगर निगम रायपुर ने अपने विशेष दस्ते को इस काम में तैनात किया है। कलेक्टर ने जिला स्तर के कई अधिकारियों की भी ड्यूटी इस सेंटर में लगाई है। शनिवार को शहर के मुख्य इलाकों में नगर निगम के अमले ने सैनिटाइजेशन का काम भी किया। गाड़ियों का काफिला सैनिटाइजर और कीटनाशक छिड़कते हुए आगे बढ़ता रहा। इसे अब लॉकडाउन के दौरान सभी इलाकों में किया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery