Foods For Brain Power: बच्चों में मैथ (Math)को लेकर अधिकांश समस्या देखने को मिलती है. उनको गणित के सवाल हल करने में परेशानी होती है. बच्चों (children)की इस समस्या को लेकर उनके माता-पिता (Parents) भी परेशान रहते हैं. मैथ को हल करने के लिए एक्टिव दिमाग (Active Brain) की जरूरत होती है. इसलिए आपको अपने बच्चों की डाइट (Diet) में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करनी चाहिए, जिससे बच्चों का ब्रेन पॉवर बढ़ता है. आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में, जो ब्रेन पॉवर बढ़ाने में मदद करते हैं...
1. अंडे
अंड़ा प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. इसके साथ ही अंडा ब्रेन पॉवर बढ़ाने का काम करता है. अंडे में कोलिन नामक तत्व पाया जाता है, जो मस्तिष्क के विकास और फंक्शन को तेज करता है. ऑमलेट, सलाद, करी और एग रोल जैसी चीजें बनाकर अंड़ा अपने बच्चों को खिला सकते हैं. अंड़ा खाने से कई तरह के लाभ होते हैं.
2. हरी पत्तेदार सब्जी
हरी पत्तेदार सब्जियां पोषण तत्वों से भरपूर होती हैं. केल और पालक जैसी हरी पत्तेदार सब्ज़ियों में फोलेट और विटामिन जैसे तत्वों पाये जाते हैं, जो ब्रेन के विकास के लिए आवश्यक हैं. बच्चे हरी सब्ज़ियां खाना पसंद नहीं करते. अगर आप सब्जी के बनाने के तरीके को बदलकर बच्चों को ये सब्जी खिलाने में कामयाब हो जाते हैं, तो यह अच्छा होगा. बच्चों के भोजन में हरी सब्जी शामिल करना जरूरी है.
Comment Now