Thursday, 22nd May 2025

एआर रहमान का आरोप- 'मेरे खिलाफ अफवाह फैला रहा है पूरा गैंग, इसलिए नहीं मिलता ज्यादा काम'

Sun, Jul 26, 2020 3:36 AM

ऑस्कर विनिंग कंपोजर ए.आर. रहमान (AR Rahman) के मुताबिक, बॉलीवुड में एक पूरा गैंग है जो उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहा है. यह गिरोह उन्हें काम करने से रोकने की कोशिश कर रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर मुद्दा गर्माया हुआ है. एक्टर की मौत के बाद कई सेलिब्रिटी सामने आए, जिन्होंने बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद पर अपना पक्ष रखा. बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर सोनू निगम (Sonu Nigam) तक, कई स्टार्स ने नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म पर इंडस्ट्री के कुछ बड़े बैनर्स पर निशाना साधा. इस कड़ी में अब म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) का भी नाम जुड़ गया है. ऑस्कर विनिंग कंपोजर ए.आर. रहमान के मुताबिक, बॉलीवुड में एक पूरा गैंग है जो उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहा है. यह गिरोह उन्हें काम करने से रोकने की कोशिश कर रहा है.

संगीतकार के मुताबिक, बॉलीवुड में उनके खिलाफ अफवाह फैलाने वाला एक पूरा गिरोह है, जो उन्हें काम करने से रोक रहा है. रेडियो मिर्ची से बातचीत के दौरान जब ए.आर. रहमान (AR Rahman) से पूछा गया कि वह हिंदी सिनेमा की जगह तमिल फिल्मों में ज्यादा काम क्यों करते हैं. इस पर संगीतकार ने कहा कि- 'मैं अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि एक गैंग है, जो मुझे लेकर इंडस्ट्री में अफवाह फैला रहा है.'

उन्होंने आगे कहा- 'जब मुकेश छाबड़ा 'दिल बेचारा' के लिए मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया था. तब मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने मुझसे कहा था कि 'सर कई लोगों ने मुझसे कहा था कि उनके पास मत जाओ, एआर रहमान के पास मत जाओ. उन्होंने मुझे कई तरह की कहानियां भी सुनाईं.' उनकी बातें सुनने के बाद मुझे समझ आया कि हिंदी फिल्मों में मुझे काम क्यों नहीं मिल रहा.'



उन्होंने आगे कहा- 'मैं डार्क फिल्मों में काम करता हूं, क्योंकि यह ग्रुप मेरे खिलाफ बिना मेरे नुकसान के सोचे मेरे खिलाफ काम कर रहा है. ये वे लोग हैं, जो चाहते हैं कि मैं उनके साथ काम करूं, लेकिन इसके साथ ही वह ये भी चाहते हैं कि मुझे काम ना मिले. लेकिन, मैं तकदीर पर पूरा विश्वास रखता हूं. मुझे भगवान पर भरोसा है और इस बात पर भी यकीन है कि जो भी आपके पास आता है, ईश्वर के जरिए आता है.' बता दें हाल ही में आई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' में ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया है. इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना संघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में हैं.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery