इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन अब तक 8 विकेट गंवाकर 280 से ज्यादा रन बना लिए हैं। दूसरे दिन ओली पोप (91), क्रिस वोक्स (1) और जोस बटलर (67) आउट हो गए हैं। पोप को शेनन गेब्रियल और वोक्स को केमार रोच ने बोल्ड किया। जबकि बटलर को गेब्रियल ने होल्डर के हाथों कैच कराया। फिलहाल, डॉम बेस क्रीज पर मौजूद हैं।
पोप और बटलर ने सीरीज में अपनी पहली फिफ्टी लगाई है। उनके बीच 5वें विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप हुई। इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने भी 57 रन बनाए। कप्तान जो रूट 17, बेन स्टोक्स 20 रन और डॉम सिबली शून्य पर आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 4 और शेनन गेब्रियल ने 2 विकेट लिए।
रोच ने 200 विकेट पूरे किए
वहीं, वेस्टइंडीज के केमार रोच ने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले विंडीज के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। विंडीज के लिए कर्टनी वॉल्श ने सबसे ज्यादा 519 विकेट लिए हैं।
विंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। रोच ने पहले ओवर में ही कप्तान जेसन होल्डर का यह फैसला सही साबित किया। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सिबली को बिना खाता खोले आउट कर दिया।
कैंसर पी़ड़ितों के लिए खिलाड़ियों ने लाल कैप पहनी
मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रूथ के नाम पर बने कैंसर फाउंडेशन की मदद के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लाल रंग की कैप पहनी। रूथ की पत्नी की मौत लंग कैंसर से हुई थी। इसके बाद से स्ट्रॉस कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।
सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर
कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।
दोनों टीमें
इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शाई होप, शैमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, शेनन गेब्रियल।
Comment Now