कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) अपने नए आशियाने में कदम रखने वाली हैं. मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी कुछ ही वक्त में गुरुग्राम पहुंच सकती हैं. गुरुग्राम (Gurugram) के डीएलएफ गोल्फ कोर्स के अरालियास में प्रियंका गांधी शिफ्ट हो रही हैं. मालूम हो कि लुटियंस जोन से सरकारी बंगला खाली किए जाने के बाद अब गुरुग्राम के अपने फ्लैट में शिफ्ट हो रही हैं. प्रियंका गांधी थोड़ी देर में गुरुग्राम पहुंचेगी. मालूम हो कि प्रियंका गांधी के एक हफ्ते में नई दिल्ली के 35, लोधी एस्टेट का सरकारी बंगला खाली कर देने की खबर सामने आ रही थी. माना जा रहा था कि प्रियंका अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 42 स्थित डीएलएफ अरालिया वाले घर में शिफ्ट हो जाएंगी. प्रियंका गांधी के नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि नई दिल्ली ही उनका परमानेंट एड्रेस होगा.
पहले लखनऊ शिफ्ट होने के लग रहे थे कयास
इसके पहले प्रियंका गांधी के लखनऊ में अपने रिश्तेदार के घर 'कौल निवास' में शिफ्ट होने के कयास लगाए जा रहे थे. यह घर प्रियंका का निवास स्थान जरूर होगा, लेकिन तब जब वह लखनऊ के दौरे पर रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी अपना अधिकांश समय यूपी में बिताएंगी. यूपी कांग्रेस के के एक उच्च सूत्र ने बताया कि अगस्त में प्रियंका गांधी यूपी का दौरा कर सकती हैं.
कब मिला था नोटिस
बता दें कि एसपीजी सुरक्षा के मद्देनजर 1997 से प्रियंका गांधी को नई दिल्ली इलाके में लोधी एस्टेट का 35 नंबर बंगला मिला हुआ था. पिछले साल उनकी एसपीजी सुरक्षा हटा कर जेड+ कर दी गयी. 1 जुलाई को केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने उन्हें 31 जुलाई तक यानी एक महीने में सरकारी घर खाली करने का नोटिस दिया था. देश में अब एसपीजी सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री के पास है.
Comment Now