रिएलिटी शो खतरों केे खिलाड़ी Khatron Ke Khiladiदेखने वालों के लिए एक बड़ी खबर हैं. स्टंट और धमाल से भरे इस शो का 10वां सीजन (Khatron Ke Khiladi 10) आखिरी चरण में हैं. शो का फाइनल एपिसोड भी शूट हो चुका है. शो को मिलने वाले प्यार के बीच मेकर्स ये चाहते हैं कि फिनाले एपिसोड के बाद शो का स्पेशल एडिशन पर तुंरत काम शुरू कर दिया जाए. लेकिन मेकर्स के सामने परेशानी ये खड़ी हो गई कि शो को होस्ट कौन करेगा, क्योंकि फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) थोड़े से बिजी हैं, ऐसे में मेकर्स ने फैसला किया है कि रोहित की जगह वो कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) को लेंगे.
'खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi)' के इस स्पेशल एडिशन का नाम होगा 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया (Khatron Ke Khiladi-Made In India)' . टाइम्स अॉफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, कोरियोग्राफर फराह खान कुछ एपिसोड होस्ट करेंगी. दरअसल, रोहित अपनी अगली फिल्म के लिए हैदराबाद जा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने चैनल के मेकर्स को बताया है कि वह पहले दो एपिसोड्स के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं.
शो का हिस्सा पहले सीजन के कंटेस्टेंट्स करण वाही, रित्विक धनजानी, हर्ष, करण पटेल, निया शर्मा, जय भानुशाली, जैस्मीन, ऐली होंगे. स्पेशल एडिशन में, कॉमेडियन गौरव दुबे भी दिखेंगे, हालांकि वह बतौर कंटेस्टेंट शामिल नहीं होंगे.
गौरव दुबे ने बताया कि वह इस शो में नजर आने वाले हैं. उ्न्होंने बताया कि इस शो में वह आप मुझे तब स्क्रीन पर देखेंगे, जब कंटेस्टेंट्स टास्क करने जा रहे होंगे. मैं अपने जोक से उनके लिए परेशानी खड़ी करूंगा. मुझे पूरा यकीन है कि शो में काफी मजा आने वाला है.
आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 10 के फिनाले में करिश्मा तन्ना, करण पटेल, धर्मेश, बलराज नजर आने वाले हैं. फिनाले शो को शूट कर लिया गया है, लेकिन अभी तक फाइनल एपिसोड टेलिकास्ट नहीं हुआ है. शो के ऑनएयर होने के बाद ही विनर का नाम घोषित किया जाएगा.
Comment Now