Thursday, 22nd May 2025

मध्यप्रदेश कांग्रेस में टूट के जिम्मेदार कमलनाथ

Sat, Jul 25, 2020 5:07 AM

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जिस टूट का जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा को ठहरा रहे हैं दरअसल में कांग्रेस पार्टी में बिखराव के जिम्मेदार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं
15 साल के कांग्रेस के वनवास को खत्म करने  में अहम भूमिका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की रही विधानसभा चुनाव में जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं के बदोलत  कमलनाथ मुख्यमंत्री बने और जिन्हें मंत्री पद मिला वे कुर्सी पाते सत्ता दिलाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भूल  गए,चाहे कमलनाथ हो या दिग्विजयसिंह अपने पुत्र मोह के चक्कर में वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को दरकिनार करते चले गए जबकि मध्य प्रदेश की राजनीति में सिंधिया का महत्वपूर्ण स्थान है.
चाहे सिंधिया हो या कांग्रेस के दो दर्जन विधायक उन्होंने कांग्रेस अपनी उपेक्षा की वजह से छोड़ी जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई और अब कांग्रेस कमजोर होती चली जा रही है
मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ सरकार और कांग्रेस संगठन को किसी प्राइवेट कंपनी की तरह चला रहे थे जनहित से जुड़े मुद्दे दरकिनार किए जा रहे थे जनता तो दूर की बात है कमलनाथ अपने मंत्रियों, विधायकों वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की जहमत नहीं उठाते थे यही वजह रही कांग्रेस पार्टी में आज इस टूट स्थिति दिखाई दे रही हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कमलनाथ पत्र लिखकर अपनी गलतियों को भाजपा नेताओं पर डाल रहे हैं अभी कांग्रेस संगठन को सक्रिय बनाने के लिए किसी नये अध्यक्ष की जरूरत दिखाई दे रही है जो पार्टी के विधायकों की नाराज़गी को रोक सके और उन्हे दलबदल करने से रोक सके।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery