भोपाल में आज रात 8 बजे से टोटल लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और कहां रहेगी पाबंदी
Fri, Jul 24, 2020 4:09 PM
Madhya Pradesh COVID-19 Update: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान होटल (Hotel), रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) और धार्मिक स्थल पूरी तरीके से बंद रहेंगे. परिवहन सेवाओं पर भी पाबंदी रहेगी. दूध की होम डिलीवरी (Home Delivery) सुबह 9:30 बजे तक की जा सकेगी.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan ) ने एक बड़ा फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर आज रात 8 बजे से 4 अगस्त सुबह 8 बजे तक राजधानी भोपाल में टोटल लॉकडाउन (Lockdown) किया जाएगा. लॉकडाउन को लेकर भोपाल कलेक्टर ने जरूरी गाइडलाइन भी जारी कर दिए हैं. नए आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों से बेवजह निकलने पर पाबंदी रहेगी. जिले के अंदर और बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस बार लॉकडाउन में सरकार ने अपना रुख भी सख्त कर दिया है. साफ निर्देश दिए गए हैं कि जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है.
यहां रहेगी पाबंदी
सरकारी दफ्तर और दुकानें बंद रहेंगी
परिवहन सेवाएं पूरी तरीके से बंद रहेंगी
होटल,रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे
धार्मिक स्थल पूरी तरीके से बंद रहेंगे
इमरजेंसी ड्यूटी में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी प्रतिबंध से मुक्त रहेगी
कर्मचारियों को आईडी कार्ड रखना होगा
यहां मिली है छूट
नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे से आवागमन व परिवहन हो सकेगा
इंडस्ट्री में सेवा देने वाले कर्मचारी और लेबर प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. उन्हें आईडी कार्ड रखना होगा
सांची पार्लर खुलेंगे, सब्जी और फल की आपूर्ति जिला प्रशासन के निर्देशों पर होगी
पीडीएस की दुकानें खुलेंगे
दूध की होम डिलीवरी सुबह 9:30 बजे तक हो सकेगी
सरकार ने लिया बड़ा फैसला
मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ज़िलों में कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे. सिर्फ राजधानी भोपाल में मुख्य समारोह होगा. इस कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में प्रसारित किया जाएगा. दरअसल, मध्य प्रदेश भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है. लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसलिए भोपाल सहित कई ज़िलों के कई इलाकों को फिर से लॉक कर दिया गया है. ग्वालियर में 7 दिन का कर्फ्यू बुधवार को खुला है. भोपाल के करीब 25 एरिया फिर लॉक कर दिए गए हैं. इन हालातों को देखते हुए और कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए शिवराज कैबिनेट ने ये बड़ा फैसला लिया है.
Videos Gallery
Poll of the day
Photo Gallery
Comment Now