Monday, 26th May 2025

Coronavirus India: रोजाना केस में ब्राजील को पीछे छोड़ नंबर 2 पर पहुंचा भारत

Fri, Jul 24, 2020 3:44 PM

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus India) का प्रसार कम नहीं हो रहा है. देश में फिलहाल 12 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले हैं और अब रोजाना संक्रमण  (Daily Corona Case India) के मामले 35 से 40 हजार के बीच आर रहे हैं. बीते हफ्ते 16 से 22 जुलाई के दौरान भारत में सामने आए संक्रमण के कुल मामले ब्राजील में आए कोरोना केस से ज्यादा हैं. रोजाना पुष्ट होने वाले संक्रमण के मामलों में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया और अमेरिका के बाद नंबर 2 पर है.

16 से 22 जुलाई के दरम्यान भारत में 2,69,969 कोरोना के मामले आए वहीं ब्राजील में यह संख्या 2,60, 962 थी. इससे सात दिन पहले यानी 9 जुलाई से 15 जुलाई के हफ्ते में भारत में जहां 2,00,159 मामले दर्ज किये गये थे. वहीं, ब्राजील में यह संख्या 2,54,713 थी. दूसरी ओर अमेरिका (America Coronavirus) में बीते हफ्ते लगभग 4,78,899 मामले सामने आए.

अमेरिका ब्राजील और भारत में समानताएं
ब्राजील (Brazil Coronavirus) में फिलहाल 22,31,871 केस हैं जो  भारत की तुलना में लगभग 10 लाख अधिक मामले हैं. ऐसे भारत फिलहाल ब्राजील से आगे नहीं जा सकता है. वहीं अमेरिका में ब्राजील और भारत की तुलना में अधिक मामले हैं.  बुधवार तक यहां 41,00,875 मामले दर्ज किए गए. भारत में बुधवार तक 12,38,374 कोरोना केस कंफर्म हुए थे. बीते हफ्ते कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले  तीनों देशों के चलते 10 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
बता दें भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से अमेरिका दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है, ब्राजील पांचवें और भारत सातवें स्थान पर है. जैसे देश के एक हिस्से में संक्रमण फैला है, यह दूसरे में भी पहुंचता है जनसंख्या के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, अमेरिका तीसरे और ब्राजील छठे स्थान पर है. छोटे और कम आबादी वाले देशों की तुलना में तीनों देशों में प्रति व्यक्ति संक्रमण और मृत्यु संख्या कम है.

सर्वाधिक 45,720 नए मामले आने से  संक्रमितों की संख्या 12 लाख से ज्यादा 
गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 7,82,606 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 3,56,439 संक्रमित मरीज हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 3,50,823 नमूनों की जांच होने के साथ 22 जुलाई तक कुल 1,50,75,369 नमूनों की जांच हो चुकी है .

अब तक के सर्वाधिक 45,720 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 12 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं, 1129 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 29,861 हो गई है. भारत में फिलहाल मृत्यु दर 2.41 फीसदी है और पॉजिटिविटी रेट यानी कुल जांच में संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या 13 फीसदी है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery