कोविड-19 महामारी के बीच प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद कर राष्ट्रीय सुर्खियों में आने वाले सोनू सूद ने 'प्रवासी रोजगार' नामक एक मुफ्त ऑनलाइन ऐप की शुरुआत की है.
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने बुधवार को देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करने के लिए एक ऐप शुरू किया है. कोविड-19 महामारी के बीच प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद कर राष्ट्रीय सुर्खियों में आने वाले सोनू सूद ने 'प्रवासी रोजगार' नामक एक मुफ्त ऑनलाइन ऐप की शुरुआत की है जो रोजगार ढूंढ रहे श्रमिकों को सभी आवश्यक जानकारी और सही लिंक प्रदान करेगा.
47 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि प्रवासियों को घर भेजने की व्यवस्था करते समय उनके बीच की बातें अक्सर महामारी में रोजगार के अवसरों पर ही आकर रुकती थीं. सोनू ने अपने बयान में कहा, 'पिछले कुछ महीनों से हम इसके बारे में योजनाएं बना रहे थे ताकि हम यह सुनिश्चित कर पाएं कि इसमें वही रोजगार जुड़े जो काम हमारे देश में फिलहाल चल रहा है.'
विज्ञप्ति के अनुसार, इस ऐप से रोजगार का अवसर प्रदान करने वाली निर्माण, परिधान, स्वास्थ्य सेवा, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां जुड़ी हैं. 'प्रवासी रोजगार ’विशिष्ट अंग्रेजी बोलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश भी करेगा. नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में इससे जुड़ी 24x7 हेल्पलाइन स्थापित की गई है.
आपको बता दें सोनू सूद ने जिस तरह से लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद की है वो वाकई में काबिले तारीफ रहा है. इसके अलावा बिहार की एक बेघर महिला को भी उन्होंने घर देने का आश्वासन हाल ही में दिया था और अब बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए भी उनका ये कदम वाकई में सराहनीय है.
Comment Now