RSS प्रमुख के सामने शिवराज के मंत्रियों की हाजिरी, क्या सिंधिया समर्थक मंत्री भी जाएंगे?
Thu, Jul 23, 2020 5:43 AM
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शारदा विहार शैक्षिक संस्थान में संघ का पांच दिन का मंथन चल रहा है. इसमें शिवराज सरकार (Shivraj Government) के कई मंत्री संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat)के सामने हाजिरी लगा चुके हैं. जबकि सिंधिया समर्थक किसी मंत्री को अभी तक नहीं बुलाया गया है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जारी संघ के महामंथन में शिवराज सरकार (Shivraj Government) के मंत्रियों की भी हाजिरी लग रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार में शिक्षा विभाग के मंत्रियों ने संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की है. स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने संघ प्रमुख से करीब घंटे भर तक मुलाकात की. हालांकि यह मुलाकात एक दिन पहले होना बताई जा रही है. वहीं, प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की खबर है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत शिवराज कैबिनेट के कुछ और मंत्री भी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों की माने तो ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक किसी मंत्री को अब तक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात के लिए नहीं बुलाया है और शायद ही उनसे संघ प्रमुख की मुलाकात हो. दरअसल राजधानी भोपाल में संघ की वर्किंग ग्रुप की एक अहम बैठक शारदा विहार स्कूल परिसर में चल रही है. यह बैठक 5 दिनों तक चलेगी. जबकि बुधवार को बैठक का दूसरा दिन था. बैठक को बेहद गोपनीय रखा गया है और उसमें केवल संघ के टॉप लेवल के पदाधिकारी और प्रचारकों को ही बुलाया गया है.
संघ की बैठक पर कोरोना का साया उधर संघ की बैठक पर भी कोरोना का साया छाया रहा. बैठक के दूसरे दिन पूरे शारदा विहार परिसर को सैनिटाइज कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के स्वयंसेवक और पदाधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर चिंता जाहिर की है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भोपाल इंदौर और जबलपुर में संघ के कई स्वयंसेवक और पदाधिकारी कोरोना की चपेट में आए हैं. इस वजह से कोरोना भी संघ की बैठक का एक अहम मुद्दा है.
5 दिन के मंथन में क्या ? राजधानी भोपाल में संघ का महा मंथन चल रहा है. यह मंथन 5 दिनों तक चलेगा. खास बात यह है कि इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत खुद शामिल हो रहे हैं. राजधानी भोपाल के शारदा विहार शैक्षिक संस्थान में हो रही संघ की वर्किंग ग्रुप की इस बैठक में करीब 20 प्रमुख पदाधिकारी के अलावा शीर्षस्थ प्रचारक शामिल हो रहे हैं. संघ की यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना महामारी अपने चरम पर है. यह माना जा रहा है कि बैठक के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रमुख पदाधिकारियों के साथ कोरोना के दौरान और कोरोना के बाद संघ की भूमिका को लेकर मंथन करेंगे. यह तय किया जाएगा कि आखिरकार संघ सामाजिक जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में क्या भूमिका अदा कर सकता है. जबकि चीन विवाद, राम मंदिर निर्माण समेत देश और प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी इन 5 दिनों में चर्चा होना संभावित है.
इन मुद्दों पर चर्चा संभव 5 दिनों तक चलने वाली संघ की इस बैठक में यूं तो कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन यह माना जा रहा है कि जिस तरह से कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान शुरू किया गया है उसमें संघ की भूमिका आखिरकार क्या हो सकती है. इसको लेकर मंथन किया जा रहा है. संघ और उसके अनुषंगिक संगठन आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान में किस तरह सहयोग कर सकते हैं इसकी रणनीति बैठक के दौरान बनाई जाएगी.
Comment Now