बड़ा खुलासा: विकास दुबे का खजांची जय BJP के इस MLA के पास पर गाड़ी चलाता था
Thu, Jul 23, 2020 5:38 AM
हर दिन यूपी पुलिस (UP Police) की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. विकास दुबे का खास जय वाजपेयी बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के नाम पर जारी पास को अपनी गाड़ी पर चस्पा कर चलता था. इसके जरिए उसे सीधे सचिवालय में एंट्री मिल जाती थी.
लखनऊ. कानपुर के बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas dubey) इनकाउंटर में तो मारा गाया, लेकिन उससे जुड़े किस्से-कहानियां हर रोज सामने आ रहे हैं. हर दिन यूपी पुलिस (UP Police) की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक नया खुलासा हुआ है कि विकास दुबे का खास जय वाजपेयी बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के नाम पर जारी पास को अपनी गाड़ी पर चस्पा कर चलता था. इसके जरिए उसे सीधे सचिवालय में एंट्री मिल जाती थी. विकास दुबे का हथियार सप्लायर जय वाजपेयी के बारे में पुलिस को ये अहम जानकारी मिली है. विकास को कारतूस सप्लाई करने वाला जय, लग्जरी कार में विधानसभा का फर्जी पास चस्पा कर चलता था. फर्जीवाड़ा सामने आने पर अब जय के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की जाएगी.
बीजेपी एमएलए के पास से रौब जमाता था जय वाजपेयी
विकास दुबे का खास आदमी जय हर जगह अपनी रसूख दिखाना चाहता था. बड़ी गाड़ियों की सवारी करने का भी शौक था विकास के खास खजांची को. 5 जुलाई को काकादेव पुलिस ने विजय नगर से लावारिस हालत में तीन लग्जरी कारें बरामद की थीं. जांच करने पर पता चला कि इन कारों का इस्तेमाल जय कर रहा था. पुलिस ऐसा मान रही है कि इन कारों का इस्तेमाल विकास दुबे को सुरक्षित स्थान तक ले जाने के लिए किया जाना था. लेकिन बिकरु कांड के बाद पुलिस की मुस्तैदी के कारण ऐसा नहीं हो सका. पुलिस का मानना है कि विकास दुबे के गुर्गों ने जानबूझकर गाड़ियों को लावरिस छोड़ दिया ताकि चेकिंग से बचा जा सके.
दरअसल, जो गाड़ियां पुलिस को मिली थी उनमें से एक फॉर्च्यूनर के विंड स्क्रीन पर लगे पास में विधायक और विधानसभा सचिवालय का पास चस्पा था. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि ये पास फर्जी है. इस नंबर का पास किसी और विधायक को जारी किया गया था. विकास दुबे के गुर्गे पास की कॉपी करने के बाद गाड़ी का नंबर भी बदल देते थे और फिर गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. फॉर्च्यूनर गाड़ी, सचेंडी निवासी राहुल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. जिसे जय वाजपेयी चलाता था. इसलिए जय वाजपेयी के साथ गाड़ी का मालिक भी जांच के दायरे में आ सकता है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जय वाजपेयी कितनी बार सचिवालय और विधानसभा गया ? वहां किन-किन लोगों से उसकी मुलाकात हुई ? पुलिस के इस जांच में आगे बढ़ते ही यूपी की सियासत का पारा भी चढ़ गया है. कई नेता और ब्यूरोक्रेट्स की धड़कनें थम गई हैं. जय वाजपेयी की गाड़ी पर लगा सचिवालय का पास अलीगंज, एटा के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के नाम से जारी किया गया था, पुलिस इस बात की भी जांच करेगी. यह खबर फैलते ही विधायक लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं, उनका कहना है ये पास सचिवालय से बनकर मिलता है. इस नंबर के पास के लिए फर्जीवाड़ा किया गया है.
Videos Gallery
Poll of the day
Photo Gallery
Comment Now