Thursday, 22nd May 2025

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता का बड़ा ऐलान, इस वजह से छोड़ा बॉलीवुड

Thu, Jul 23, 2020 5:34 AM

कई दिन तक ट्विटर पर वाद-विवाद के बाद अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक बड़ा ऐलान कर लोगों को चौंका दिया. 

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में एक तूफान सा उठा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा. जहां एक ओर पुलिस का कहना है कि सुशांत ने सुसाइड किया, वहीं फैंस उनकी मौत पर सीबीआई मांग कर रहे हैं. इसी सबके बीच बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां लोगों के निशाने पर हैं. कई दिन तक ट्विटर पर वाद-विवाद के बाद अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक बड़ा ऐलान कर लोगों को चौंका दिया. उन्होंने बॉलीवुड से रिजाइन कर दिया है. इस मामले में हंसल मेहता (Hansal Mehta) भी उनका साथ देते और बॉलीवुड से किनारा करते दिख रहे हैं.

अनुभव सिन्हा ने बीती शाम ट्विटर पर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया. जहां ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं बॉलीवुड से इस्तीफा दे रहा हूं.' इस ट्वीट के बाद उन्होंने अब अपने ट्विटर हैंडर का नाम बदल दिया. उनके हैंडल का नाम अब Anubhav Sinha (Not Bollywood) हो गया है. सिन्हा ने थप्पड़, अर्टिकल 15 जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. इसलिए अब उनके फैंस काफी सदमे में हैं. 

 

हालांकि अनुभव ने इस बात को भी क्लियर किया है कि वह फिल्में बनाते रहेंगे. बुधवार को भी इसको लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि "बॉलीवुड था", जबकि दूसरे में लिखा "हिन्दी फिल्म होंगी" यानी बॉलीवुड उनका पास्ट है, जबकि हिंदी फिल्म फ्यूचर. बहरहाल अनुभव क्या करेंगे अब तक यह क्लियर नहीं है. लेकिन लोगों का अनुमान है कि वह शायद सिर्फ OTT फिल्मों पर काम करेंगे. 

हंसल मेहता ने भी छोड़ा बॉलीवुड 

जहां लोग अनुभव के फैसले से हैरान हैं, तो वहीं फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने भी बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करके झटका दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि मैंने भी बॉलीवुड छोड़ दिया, ये वैसे भी पहले कभी अस्तित्व में नहीं था. 

हंसल के इस ट्वीट से अनुभव काफी खुश नजर आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में उन्होंने लिखा कि चलो दो लोग बॉलीवुड से बाहर हुए. हम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रह कर फिल्में बनाएंगे. यह ले अपनी लकुटी कम्बरिया, बहुतही नाच नचायो. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा  सुन लो भाइयों जब आप बॉलीवुड की बात कर रहे होगे, तो आप हमारी बात नहीं कर रहे होंगे. 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery