इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि अगले 7 से 10 दिन के भीतर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी, जिसमें लीग का फाइनल शेड्यूल तय हो सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लीग कराने के लिए सरकार से जरूरी मंजूरी के लिए जल्द बात करेगा। मौजूदा हालात में यूएई में टूर्नामेंट के होने की संभावना सबसे ज्यादा है। फिलहाल, टूर्नामेंट का शेड्यूल छोटा करने का कोई इरादा नहीं है। लीग में 60 मैच होंगे। आईपीएल चेयरमैन का ये बयान उस वक्त आया है, जब सोमवार को आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप को 1 साल के लिए टाल दिया है।
कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद ही देश फाइनल होगा
पटेल से जब यह पूछा गया कि मौजूदा हालात में टूर्नामेंट कराने के लिए बोर्ड के सामने कौन सी बड़ी चुनौतियां हैं, इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ ऑपरेशनल पार्ट ही मुश्किल होता है। फिर चाहें हम देश में खेलें या बाहर उससे फर्क नहीं पड़ता।
एक टीम ओनर ने कहा- यूएई में लीग होने की संभावना ज्यादा
एक टीम ओनर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमारे खिलाड़ियों को कम से कम तीन से चार हफ्ते ट्रेनिंग की जरूरत होगी। जैसे ही बीसीसीआई लीग का शेड्यूल और वेन्यू फाइनल करता है, तो हम भी अपनी तैयारी शुरू कर देंगे। मौजूदा हालात में यूएई में ही लीग होने की संभावना है।
आईपीएल की गवर्ऩिंग काउंसिल की मीटिंग से पहले अहम सवाल
छोटे फॉर्मेट में नहीं होगा आईपीएल
इस बार आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन का होना था। सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने थे। इसके अलावा 2 सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को वानखेड़े में फाइनल होना था, लेकिन आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने साफ कर दिया है कि अब फॉर्मेट छोटा नहीं होगा।
कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप टला
आईसीसी ने कोरोना के कारण सोमवार को टी-20 वर्ल्ड कप को एक साल टालने का ऐलान किया। हालांकि, आईसीसी ने इसका खुलासा नहीं किया है कि 2021 और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप किस देश में होगा। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारत 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है और इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी यहीं होना है।
सितंबर-नवबंर में हो सकता है आईपीएल
वर्ल्ड कप टलने के बाद बीसीसीआई इस साल 26 सितंबर से 7 नवंबर के बीच आईपीएल कराने की तैयारी कर रहा। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल के फाइनल के लिए 7 नवंबर का दिन इसलिए तय किया है, ताकि भारतीय खिलाड़ियों को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरा वक्त मिल जाए। टीम इंडिया को दिसंबर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वहां जाना है।
फ्रेंचाइजियों ने यूएई में होटल ढूंढने शुरू किए
इधर, फ्रेंचाइजियों ने अभी से ही यूएई जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन और वहां रहने के लिए होटल ढूंढने शुरू कर दिए हैं। एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने टीम के लिए अबू धाबी में एक होटल भी देख लिया है। साथ ही टीम की ट्रेनिंग की प्लानिंग भी शुरू कर दी है।
यूएई में क्यों होगा आईपीएल?
यूएई आईपीएल की मेजबानी की रेस में इसलिए सबसे आगे है, क्योंकि यहां 2014 में भी आईपीएल के मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके अलावा यूएई ट्रैवल हब माना जाता है। यह पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है। मेडिकल फैसिलिटी के अलावा पहले 6 साल पहले आईपीएल की मेजबानी का अनुभव भी यूएई के पक्ष में नजर आ रहा है।
Comment Now