Sunday, 25th May 2025

इंदौर:जीतू पटवारी बोले- शंकर लालवानी एक्सीडेंटल सांसद; उपचुनाव का रिजल्ट आते ही शिवराज जाएंगे, कमलनाथ वापस आएंगे

Tue, Jul 21, 2020 10:58 PM

  • सांवेर क्षेत्र में घोड़े पर सवार होकर चुनाव प्रचार करने के मामले में पूर्व मंत्री ने सांसद को घेरा
  • पटवारी ने उपचुनाव में एक सीट पर भाजपा और कांग्रेस में लड़ाई बताई, कहा- अभी राज रहने दो
 
 

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सांसद शंकर लालवानी पर निशाना साधा। लालवानी के सांवेर क्षेत्र में घोड़े पर सवार होकर प्रचार करने को लेकर कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि वे एक्सीडेंटल सांसद हैं। छोटे गिलास में ज्यादा पानी भरा गया। वे सांसद नहीं, पार्षद का दायित्व निभा रहे हैं। एक सांसद को किस तरह से काम करना चाहिए, उनमें इस बात की बहुत कमी है। कोरोनाकाल में घोड़े पर बैठकर वे क्या संदेश देना चाहते हैं। क्या आप घुड़सवार हो। प्रचार करो.. आपका अधिकार है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो आप करोगे नहीं, नाटक तो कर दो, जिससे लोगों में मैसेज जाए।

चुनाव रिजल्ट आते ही शिवराज सरकार जाएगी

पटवारी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा - शिवराज सिंह और उनकी भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। प्रत्याशी का नाम 80 फीसदी तय हो चुका है। तारीख घोषित होते ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी। जिस दिन रिजल्ट आएगा, शिवराज चले जाएंगे, कमलनाथ फिर से आ जाएंगे। पूरे देश ने मान लिया है कि थाली और ताली बजाने का कोई महत्व नहीं निकला। केवल मूर्ख बनाया गया। यदि कर्फ्यू लगाना है तो लगाओ, लेकिन कोराेना रुके इसके लिए काम करो। हम इसमें सरकार के साथ हैं। जो लोग भीड़ में काम कर रहे हैं, वे एक ना एक दिन इसकी चपेट में जरूर आएंगे। प्रेमचंद गुड्‌डू अभी ठीक हैं। हमें काेरोना से बचते हुए समाज में संदेश देना चाहिए।

भाजपा छोड़कर कई विधायक कांग्रेस में आना चाहते हैं
अशोक नगर के भाजपा जिलाध्यक्ष के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि कम से कम 500 कार्यकर्ता कांग्रेस में आ रहे हैं। इमसें कई बड़े नाम भी हैं। कई विधायक भी कतार में हैं। सही समय पर निर्णय लेकर इस ओर काम करेंगे। कांग्रेस के सर्वे में एक सीट पर लड़ाई है, बाकी सभी कांग्रेस जीत रही है। उस सीट के बारे में पूछने पर कहा कि अभी इसे राज ही रहने दो। रिजल्ट आएगा तो खुद ही पता चल जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery