Friday, 12th September 2025

छतरपुर में कोरोना:यूपी बॉर्डर से जिले में प्रवेश करने पर पहले स्क्रीनिंग होगी, डिटेल दर्ज की जाएगी, नौगांव में आज से 24 जुलाई तक लॉकडाउन

Tue, Jul 21, 2020 10:56 PM

  • छतरपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने फैसला लिया
  • जिले में सोमवार को 22 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, आज सुबह एक युवक संक्रमित मिला
 

छतरपुर जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर सख्ती होगी। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा है कि छतरपुर जिले से लगने वाले दोनों राज्यों के बॉर्डर से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की चेकिंग होगी। उनकी जानकारी लिखी जाएगी और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही आगे बढ़ने दिया जाएगा। इधर, नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी ने आदेश जारी कर इलाके में 21 से 24 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया है।

कलेक्टर के निर्देश को मंगलवार से लागू कर दिया गया है। बाॅर्डर से जिले की सीमा में घुसने वाले प्रत्येक वाहन में मौजूद सदस्यों की स्क्रीनिंग होगी। उनकी पूरी जानकारी देनी होगी और कहां से आए हैं और कहां जा रहे हैं, इसके बारे में बताना होगा। 

कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जा सकता है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। जनता से अपील है कि वह मास्क पहनें और 2 गज दूरी का पालन जरूर करें। बॉर्डर के संबंधित थाना और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

नौगांव में आज से 24 तक लॉकडाउन 

इधर, नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी ने आदेश जारी कर नौगांव क्षेत्रांतर्गत 21 से 24 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन के दौरान नौगांव और महाराजपुर तहसील सहित नगरीय निकायों नौगांव, हरपालपुर, गढ़ीमलहरा और महाराजपुर में प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन करना जरूरी होगा। लॉकडाउन अवधि मेें किसी भी व्यक्ति का अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर अपने घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेेगा। इन क्षेत्रों में स्थित दूध की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक और फल, सब्जी की दुकानें पूर्व निर्धारित स्थान पर एक दिवस के अंतराल पर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसके अलावा सभी व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

शासकीय कार्यालयों के खुलने पर नहीं प्रतिबंध

नौगांव अनुविभाग क्षेत्र में सभी शासकीय कार्यालयों सहित शासकीय व निजी चिकित्सालय और पेट्रोल पंप पूर्व निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए खुल सकेंगे। गैस आपूर्ति की होम डिलीवरी भी प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। कंटेनमेंट क्षेत्र में चिन्हित किराना व्यवसाई नपा सीएमओ से संपर्क कर किराना सामग्री की होम डिलीवरी कर सकेंगे। कोविड-19 की रोकथाम में लगे शासकीय कर्मचारियों के आवागमन पर भी प्रतिबंध नहीं रहेगा। जबकि लॉकडाउन अवधि में सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।

आज भी शहर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव 

शहर के बीचों बीच स्थित चेतगिरी कॉलोनी में ओम सरस्वती स्कूल के पीछे स्थित मजार के पास रहने वाले एक रत्नानी परिवार के 26 वर्षीय युवक को कोरोनावायरस पॉजिटिव निकला है। इस तरह अब जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 143 पहुंच गई है। वहीं सोमवार को 22 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इसमें नौगांव में मिले 7 में से 4 एक ही परिवार के सदस्य थे। हर रोज संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery