शहर के एमजी रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स के पास आग लग गई। लपटें और धुएं की वजह से लोग बिल्डिंग के किनारे से कूदने की तैयारी करने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने हालात पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग कॉम्पलेक्स के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी। जोरदार विस्फोट के साथ इसमें से चिंगरी निकली और धुआं फैल गया।
यह हादसा मंजू ममता रेस्टोरेंट के बगल में स्थित इमारत में हुआ। हादसे से यह भी उजागर हुआ कि शहर के बीचों-बीच बनी इस बिल्डिंग में कोई फायर एग्जिट नहीं था। गेट के पास हादसे की वजह से लोग ऊपर की बालकनी ने किनारे की तरफ कूदने की कोशिश करने लगे। आग बड़ी नहीं थी इसलिए कुछ देर बाद गेट से ही उन्हें निकाला गया।
Comment Now