छत्तीसगढ़ में अनलॉक-2 में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति में पहुंच गए हैं। प्रदेश में कोराेना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के करीब पहुंच गया है। अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके चलते रायपुर में सोमवार रात 9 बजे से कर्फ्यू रहेगा और फिर 28 जुलाई तक लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं बेमेतरा में आज से 14 दिन तक और कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर सहित 9 जिलों में भी लॉकडाउन रहेगा।
डीकेएस से रेफर होकर मेकाहारा पहुंचा था मरीज
वहीं रायपुर के अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) से मंगलवार सुबह एक काेरोना संक्रमित मरीज भाग निकला है। बताया जा रहा है कि वह नया रायपुर में जाकर हंगामा कर रहा है। फरार हुआ मरीज जगदलपुर का रहने वाला है और नया रायपुर में रहकर कुक का काम करता है। अस्पताल की पीआरओ शुभ्रा सिंह ने बताया कि मरीज 17 जुलाई को डीकेएस से रेफर होकर आया था। उसके भागने की जानकारी मिली है। आगे पता लगाया जा रहा है।
10 दिन पहले ही शुरू हुई थीं बसें, पहले ही सवारी का संकट था
प्रदेश में 22 जुलाई बुधवार से होने वाले लॉकडाउन के कारण रायपुर से मंगलवार सुबह से ही कोई बस नहीं छूटेगी। लॉकडाउन का पालन मंगलवार अाधी रात से शुरू हो जाएगा। बस अापरेटरों का कहना है कि रायपुर में 28 जुलाई तक लॉकडाउन है, लेकिन कुछ जिलों में यह 31 जुलाई तक भी रहेगा। इसलिए बसों का परिचालन संभवत: 31 जुलाई तक रोक दिया जाएगा। करीब तीन महीने बंद रहने के बाद बसें 10 दिन पहले ही शुरू की गईं थी।
रायपुर : कोरोना संक्रमितों की संख्या 1252, एक्टिव 602, 9 की मौत
कोरोना संक्रमितों का हॉट स्पॉट बन चुके रायपुर में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक 1252 पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं एक्टिव केस 602 हैं। जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है और ये प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा है। इसे देखते हुए रायपुर में मंगलवार रात 9 बजे से कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान किराना दुकानों को भी खोलने की छूट नहीं होगी।
बेमेतरा : लॉकडाउन शुरू, पर किराना दुकानें शाम 4 बजे तक खुलेंगी
बेमेतरा में सबसे लंबा 14 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। यह मंगलवार सुबह से शुरू हो गया है और 4 अगस्त तक रहेगा। हालांकि किराना दुकानों के खोलने की छूट शाम 4 बजे तक दी गई है। परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। सरकारी ऑफिस भी आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। बिलासपुर-रायपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे के अलावा स्टेट हाइवे के करीब है होने के कारण जिले को पूरी तरह सील नहीं किया जा रहा है।
इसके साथ इन 7 जिलों में भी हाेगा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 5598 पहुंच गई है। इनमें 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव केस 1626 हो गए हैं। हालांकि 3944 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बावजूद इसके स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दर में गिरावट आई है।
Comment Now