पीएम मोदी ने IBM से कहा- भारत में निवेश का अच्छा समय, तेजी से बढ़ रहा FDI का प्रवाह
Tue, Jul 21, 2020 5:58 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को IBM के CEO अरविंद कृष्णा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ दुनिया में सुस्ती दिखाई दे रहा है, लेकिन भारत में एफडीआई का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna) से सोमवार को कहा कि भारत में निवेश के लिए यह अच्छा समय है और देश प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश का स्वागत कर रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कृष्णा के साथ संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां दुनिया में सुस्ती दिखाई दे रही है, वहीं भारत में FDI का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO- Prime Minister's Office) से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा कि देश आत्मनिर्भर भारत के विज़न के साथ आगे बढ़ रहा है ताकि एक वैश्विक सक्षम और निर्बाध स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला विकसित की जा सके.
व्यापक स्तर पर बढ़ रह वर्क फ्रॉम होम का चलन
कारोबारी संस्कृति पर कोविड के प्रभाव की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि ‘वर्क फ्रॉम होम’ (Work from Home) को व्यापक स्तर पर अपनाया जा रहा है और इस तकनीकी बदलाव को सुगम बनाने के लिए सरकार आधारभूत ढांचा, संपर्क और नियामकीय वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम कर रही है.
भारत में बढ़ रही एफडीआई का प्रवाह
बयान में कहा गया कि उन्होंने हाल में IBM के अपने 75 प्रतिशत कर्मचारियों से घर से काम कराने के फैसले से जुड़ी तकनीक और चुनौतियों पर भी विचार विमर्श किया. आईबीएम के सीईओ ने प्रधानमंत्री को भारत में अपनी व्यापक निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी और ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के विज़न के प्रति भरोसा जताया. बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह भारत में निवेश का एक अच्छा समय है. उन्होंने कहा कि देश प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश का स्वागत और समर्थन कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां दुनिया में आर्थिक सुस्ती दिखाई दे रही है, वहीं भारत में एफडीआई का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है.’’
इन बातों पर भी चर्चा
प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत केन्द्रित एआई (Artificial Intelligence) आधारित टूल्स तैयार करने और बीमारी की पूर्व सूचना तथा विश्लेषण के लिए एक बेहतर मॉडल के विकास की संभावनाओं पर बात की. उन्होंने कहा कि देश एक एकीकृत, तकनीक और डाटा चालित स्वास्थ्य प्रणाली के विकास की दिशा में बढ़ रहा है, जो किफायती हो और लोगों के लिए दिक्कतों से मुक्त हो. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी विज़न को आगे बढ़ाने में आईबीएम अहम भूमिका निभा सकता है.
आईबीएम के सीईओ ने आयुष्मान भारत के लिए प्रधानमंत्री के विज़न की सराहना की और बीमारियों की जल्दी पहचान के लिए तकनीक का उपयोग किए जाने के बारे में बात की.प्रधानमंत्री ने भारत में 200 स्कूलों में एआई पाठ्यक्रम के शुभारम्भ की दिशा में सीबीएसई के साथ भागीदारी में आईबीएम द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की.उन्होंने कहा कि सरकार देश में तकनीक को प्रोत्साहन देने को विद्यार्थियों के लिए शुरुआती चरण में एआई, मशीन लर्निंग आदि अवधारणाओं की पेशकश की दिशा में काम कर रही है.आईबीएम के सीईओ ने कहा कि तकनीक और डाटा के बारे में शिक्षा को बीज गणित (अल्जेब्रा) जैसे बुनियादी कौशलों की श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए, साथ ही इसे उत्साह के साथ बढ़ाये जाने की आवश्यकता है और जल्द से जल्द पेश किया जाना चाहिए.इस दौरान डाटा सुरक्षा, साइबर हमले, निजता से जुड़ी चिंताएं और योग के लाभ जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
Videos Gallery
Poll of the day
Photo Gallery
Comment Now