Thursday, 22nd May 2025

विधायक विजय मिश्रा ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई को बताया विरोधियों की साजिश, जानिए पूरा मामला

Tue, Jul 21, 2020 5:54 AM

भदोही. ज्ञानपुर केविधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra)  अपने ऊपर पुलिस (Police) द्वारा गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद हमलावर हो गए हैं. विधायक का आरोप है कि आगामी जिला पंचायत चुनाव (District Panchayat Election) के मद्देनजर उनकी स्थिति कमजोर करने के इरादे से विपक्षियों की साज़िश के तहत पुलिस ने उन पर यह कार्रवाई की है.

विधायक के आरोप
MLA विजय मिश्रा ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुला कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत के चुनाव को देखते हुए उनके विरोधियों के इशारे पर पुलिस उनके खिलाफ गलत कार्रवाई कर रही है. उनका आरोप है कि बसपा के पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी,रंगनाथ मिश्रा और बसपा से भाजपा में आये विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा करना चाहते हैं इसलिए उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. बता दें कि वर्तमान भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव विजय मिश्र के खेमे से जुड़ी हैं. इस मामले में आज विधायक विजय मिश्र ने मीडिया के समक्ष बोले जिस समय मंत्री नंदगोपाल नंदी पर इलाहाबाद में हमला हुआ था उन्हें उस समय एक पुलिस अधिकारी ने फर्जी तरीके से फंसाया था और वह अधिकारी वर्तमान में वाराणसी जोन में तैनात हैं. उनका आरोप है कि वह बसपा के पूर्व मंत्रियों के इशारे पर कार्रवाई कर रहे हैं इसमें भदोही के भाजपा विधायक जो बसपा से भाजपा में आए हैं उनका भी हाथ है.

पुलिस ने डीएम को भेजी है रिपोर्ट
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी कि एक व्यवसाई को धमकी दिए जाने के मामले में वायरल ऑडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस ने विधायक विजय मिश्रा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है जिसकी रिपोर्ट डीएम भदोही को भेजी जा चुकी है. व्यापारी को धमकी देने के मामले में विधायक का कहना था कि कि ये आरोप गलत है कि उन्होंने किसी को नहीं धमकाया है.

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery