Saturday, 12th July 2025

कोरोना का कहर:बिहार में झंझारपुर के सांसद समेत 1412 नए मरीज मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 26379 हुई

Mon, Jul 20, 2020 7:23 PM

  • देश में पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मरीज, कुल संक्रमित 11 लाख पार
 
 

बिहार में रविवार को झंझारपुर के जदयू सांसद रामप्रीत मंडल समेत 1412 नए केस सामने आए हैं। जिसमें 18 जुलाई को 638 और 17 जुलाई को 774 संक्रमितों की पहचान की गई है। राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 26379 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 826 संक्रमित कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। अब तक कुल 16597 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अभी राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9602 है।

पिछले 24 घंटे में 10276 सैंपल की जांच की गई। हालांकि राज्य का रिकवरी रेट कम होकर 62.91 फीसदी हो गया है। एनएमसीएच में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजाें की मौत हो गई। मृतकाें में पटना के पटेल नगर के 55 वर्षीय गोपाल रजक, मधेपुरा के 73 वर्षीय फूलो राम अाैर मुजफ्फरपुर के 50 वर्षीय आनंद कुमार सिंह शामिल हैं। ये पहले से हार्ट, हाइपरटेंशन, डायबिटीज या टीबी के भी मरीज थे। चार मरीज की मौत एम्स में भी हुई है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery