Thursday, 22nd May 2025

पटना:भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, तालाब बनी सड़कें, जनजीवन प्रभावित

Mon, Jul 20, 2020 7:21 PM

  • राजेंद्रनगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी समेत कई इलाकों में जलजमाव
  • अगले 24 घंटे तक पटना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
 
 

राजधानी पटना में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कदमकुआं में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है। लोग घुटने तक भरे पानी में रहने को मजबूर हैं। सड़कें तालाब जैसी दिख रही हैं। जलजमाव के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजेंद्रनगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, गांधी मैदान समेत कई इलाकों में जलजमाव हुआ है। 

पटना के कदमकुआं में घर में घुसा बारिश का पानी।

सुबह करीब 7:30 बजे बारिश शुरू हुई। आसमान में छाए घने बादल के चलते अंधेरा हो गया। इसके बाद तेज बारिश होने लगी। बारिश होते ही सभी संप हाउस को चालू कर दिया गया। पानी तेजी से निकल रहा है।

बाइपास के दक्षिणी इलाके में पानी भरा है। रामकृष्णानगर इलाके में गलियों में पानी भर गया है। दशरथा से भीखाचक, महावीर कॉलोनी, शिवाजी नगर साईचक से लेकर श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी, मौर्या विहार कॉलोनी, मित्रमंडल कॉलोनी और बेउर अखाड़ा तक पानी लगा है। 

हथुआ मार्केट में सड़क पर भरा बारिश का पानी।

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक रवींद्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पश्चिमी चंपारण के गौनाहा में सबसे अधिक 118.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगले 24 घंटे तक पटना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery