Monday, 26th May 2025

गाैधन न्याय योजना:गोधन न्याय योजना की सीएम भूपेश करेंगे शुरुआत, देश का पहला राज्य जहां होगी गोबर की खरीदी, 2 रु. किलो में आज से

Mon, Jul 20, 2020 7:19 PM

छत्तीसगढ़ में सोमवार से भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी गाैधन न्याय योजना की शुरुआत होगी। सीएम भूपेश बघेल हरेली त्यौहार के अवसर अपने निवास में हरेली पूजन के साथ इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में दो रुपए किलो में गोबर की खरीदी की जाएगी। रायपुर में योजना की शुरुआत करने के बाद सीएम आरंग के बैहार और दुर्ग जिले के पाटन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों के गौठानों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां सीएम के अलावा मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होकर योजना की शुरुआत करेंगे। दरअसल यह योजना ग्रामीणों, किसानों एवं पशुपालकों को लाभ पहुंचाने की योजना है।  इसके तहत किसानों एवं पशुपालकों से गोबर खरीदी जाएगी। गाेबर से गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद व अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इससे गांव में लोगों को रोजगार व आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।  राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। योजना के तहत प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के 2408 और शहरी क्षेत्रों के 377 गौठानों में गोबर खरीदी की जाएगी। चरणबद्ध रूप से सभी 11 हजार 630 ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण पूरा होने पर योजना के तहत वहां भी गोबर खरीदी की जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery