Monday, 26th May 2025

सीओए:सीएम भूपेश बघेल का ओलिंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष बनना तय

Mon, Jul 20, 2020 7:17 PM

छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन (सीओए) के पदाधिकारियों के नाम लगभग तय हो गए हैं। संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महासचिव पद के लिए गुरुचरण सिंह होरा का निर्विरोध चुना जाना तय है। इन दोनों ही पदों के लिए सिर्फ एक-एक आवेदन आए थे। दोनों ही पदाधिकारी छत्तीसगढ़ टेनिस एसाेसिएशन के अध्यक्ष और सचिव हैं।

कोषाध्यक्ष पद के लिए छत्तीसगढ़ स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव सही राम जाखड़ और हॉकी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने आवेदन जमा किया था। नाम वापस लेने के िलए दोनों में से किसी एक को मनाने की कोशिश जारी है। रविवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की कर दी गई है। सीओए की नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए 25 जुलाई को वीआईपी रोड स्थित एक होटल में चुनाव आयोजित होगा। बता दें कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं।

पदाधिकारियों की संभावित लिस्ट

  •  अध्यक्ष : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(अध्यक्ष, टेनिस)
  •  महासचिव : गुरुचरण सिंह होरा(सचिव, टेनिस)
  •  कोषाध्यक्ष: फिरोज अंसारी (हॉकी) सही राम जाखड़(स्विमिंग)

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery