कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में एक बार फिर लॉकडाउन लगने जा रहा है। हालांकि इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन लगाने का फैसला कलेक्टरों पर छोड़ा है। कलेक्टर चाहें तो परिस्थिति के मुताबिक लॉकडाउन कर सकते हैं। ज्यादातर कलेक्टरों ने लॉकडाउन मन बना लिया है। रायपुर-बलौदाबाजार व सरगुजा में 22 से, दुर्ग-कोरबा व बिलासपुर में 23 से पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आम जरूरत की चीजों का ध्यान रखा जाएगा, जैसा पहले होता रहा है।
जांजगीर जिले में अभी कोई घोषणा नहीं की गई, लेकिन कहा जा रहा है कि 24 से 30 जुलाई तक लॉकडाउन हो सकता है। यहां 339 मरीज हैं, जिनमें 273 की रिकवरी हुई है और 3 मौतें हो चुकी हैं। मुंगेली जिले में सोमवार को बैठक होनी है। सूत्रों के मुताबिक यहां भी 22 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन हो सकता है। मुंगेली जिला कोरोना से काफी प्रभावित है। रायगढ़-जशपुर में आंशिक लॉकडाउन रहेगा, इसके तहत वहां सुबह 10 से शाम 6 बजे तक प्रतिष्ठान खुलेंगे। महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव जिलों में अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। राज्य के सभी क्लब, रेस्टोरेंट, बार और ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के गोदाम अब 2 अगस्त तक बंद रहेंगे।
गृहमंत्री ताम्रध्वज के बंगले पर तैनात दो कर्मी भी संक्रमित
प्रदेश में रविवार को 159 नए कोरोना मरीज मिले। रायपुर में 36 नए मामले सामने आए हैं। सरगुजा में सबसे अधिक 21 नए मरीज सामने आए। कोरबा में आठ, बलौदाबाजार 7, बेमेतरा 6, दुर्ग-जांजगीर में 4-4, कोरिया 2, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और मुंगेली में एक-एक मरीज मिले। पुराने पुलिस मुख्यालय में स्टाफ संक्रमित मिलने के बाद अब एसआईबी में पदस्थ डीआईजी संक्रमित मिले हैं। राजधानी में संक्रमितों की संख्या के लिहाज से हॉट स्पॉट बन चुके मंगलबाजार में दूसरे दिन भी कंटेनमेंट जोन में शिविर लगा जांच की गई। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 152 कंटेनमेंट जाेन बनाए जा चुके। इन्हें सील कर दिया गया है। अब इन इलाकों के दायरे में जितने घर हैं, उनमें रहने वालों की जांच होगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले पर तैनात दो कर्मी, एसीबी का इंस्पेक्टर डीकेएस के दो गार्ड, आईटीबीपी के दो जवान, एक एमआर व एक शराब दुकान कर्मी संक्रमित मिले हैं। जिस जगह मरीज मिला हो उसके 100 मीटर दायरे को कंटेनमेंट जाेन बनाया जा रहा है। जाेन में बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही पूरी तरह बंद कर धारा-144 लागू कर दी जाती है।
किस जिले में क्या रहेगी स्थिति : पूर्ण लॉकडाउन वाले जिलों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब बंद रहेगा
आंशिक लॉकडाउन में शाम 6 बजे तक दुकान खोल सकेंगे
...और अब ये नया नियम, छत्तीसगढ़ में काम कर रही दूसरे राज्य की एजेंसियों को यहां के ही जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों से खरीदी करनी होगी। कोराेना काल में राज्य की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल ने यह निर्णय लिया है।
Comment Now