मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपने नेक कामों के लिए अकसर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दूसरे शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था. सोनू सूद ने सभी के लिए न सिर्फ बसों का इंतजाम किया था, बल्कि अलग-अलग राज्यों के प्रशासन से बाकायदा इजाज़त भी ली थी. जरूरतमंदों के लिए सड़क पर उतरकर काम करने वाले सोनू सूद ने एक बार फिर एक मजबूर महिला (Woman) और उसके दो बच्चों (Two Children) की मदद करने का वादा किया है. ये महिला हालातों से लाचार होकर अपने बच्चों के साथ फुटपाथ पर रहने को मजबूर है.
दरअसल, सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट रीट्वीट किया है, जिसमें अंकित राजगढ़िया नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करके उनसे मदद मांगी है. इस शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सर ये महिला के पति की मौत हो गई बाहर के पटना में रह रही थी मकान मालिक ने निकाल दिया है. एक महीने से सड़कों के किनारे पड़ी 2 छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं, मदद करें आप. सरकार से इन्हें उम्मीद नहीं कोई'.
इस पोस्ट को देखकर सोनू सूद इमोशनल नजर आए. उन्होंने इसे रीट्वीट किया है और लिखा है- 'कल इस परिवार के सिर पर छत होगी. इन छोटे बच्चों के लिए एक घर ज़रूर होगा'. सोनू ने इस तरह इस असहाय महिला और उसके भूख से बिलख रहे बच्चों की मदद का वादा किया है. एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सोनू सूद जमकर तारीफें बटोर रहे हैं. सभी उनके इस नेक काम के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं.
बता दें कि सोनू सूद इससे पहले भी न सिर्फ सड़कों पर उतर कर बल्कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के लिए सहायता पहुंचाते दिखे हैं. उन्होंने इस तरह कई लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया है. बीते दिनों सोनू सूद की मदद से प्रभावित होकर एक प्रवासी मजदूर ने सोनू सूद के नाम पर अपनी वेल्डिंग शॉप खोली थी.
Comment Now