उत्तराखंड: बकरीद पर ईदगाह और मस्जिदों में नहीं होगी नमाज, कुर्बानी के लिए प्रशासन चिन्हित करेगा स्थान
Sun, Jul 19, 2020 4:54 PM
डीआईजी अरुण मोहन जोशी (DIG Arun Mohan Joshi) ने सभी अधिकारियों को बकरीद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना महामारी के चलते बकरीद के त्योहार को किस तरह से सकुशल मनाया जाए इसके ऊपर बातचीत की गई है.
इस बार बकरीद (Bakrid) पर ईदगाह (Idgah) और मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी. साथ ही नमाज अदा करने के बाद दी जाने वाली कुर्बानी (Sacrifice) के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे. कोई भी कहीं पर कुर्बानी नहीं दे सकता है. 31 जुलाई को होने वाली बकरीद के लिए पुलिस- प्रसाशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी (DIG Arun Mohan Joshi) ने शनिवार को जिला स्तरीय अधीनस्थ कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों की मीटिंग ली.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी अधिकारियों को बकरीद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना महामारी के चलते बकरीद के त्योहार को किस तरह से सकुशल मनाया जाए इसके ऊपर बातचीत की गई है. देहरादून जिले के कप्तान और डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप है. ऐसे में मनाई जाने वाली बकरीद को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही सभी थाना चौकियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय स्तर पर इलाके के समुदाय से जुड़ें, प्रभुद्ध जनों से मीटिंग कर बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी के लिए एक उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाय. इसके लिए एसडीएम, डीएम से अनुमति लेने के बाद कुर्बानी दी जाए. इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण ख्याल रखा जाय.
बकरीद का त्योहार 31 जुलाई को मनाया जाना है
आपको बता दें कि इस बार देशभर में बकरीद का त्योहार 31 जुलाई को मनाया जाना है. लेकिन इस समय देशभर में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है. ऐसे में पुलिस-प्रसाशन ये कोशिश कर रहे हैं कि सभी लोग अपने सोशल डिस्टनसिंग के साथ इस त्योहार को मनाएं. वहीं, डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर लोगों के आवागमन के संबंध में निर्गत आदेश- निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
Videos Gallery
Poll of the day
Photo Gallery
Comment Now