पंजाब (Punjab) में शराब ठेकेदारों ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में दो महीने मई और जून के दौरान अपने आवंटित कोटे से 60 प्रतिशत कम माल उठाया.
चंडीगढ़. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. इस महामारी के कारण देश के विभिन्न उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं. इसका असर पंजाब (Punjab) में बीयर (Beer) और शराब (Liquor) की बिक्री पर भी पड़ा है. राज्य में गर्मियों के दौरान बीयर की बिक्री महामारी के कारण घट गई है. शराब ठेकेदारों ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में दो महीने मई और जून के दौरान अपने आवंटित कोटे से 60 प्रतिशत कम माल उठाया. अधिकारियों ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा उठाया गया कोटा काफी हद तक बिक्री में बदल जाता है. जबकि जून में खरीद में तेजी देखी गई थी, लेकिन मई 2020 के आंकड़ों के साथ दो महीने का समय बीयर की बिक्री के लिए खराब रहा है.
इंडियन मेड फॉरेन लिकर (आईएमएफएल) की बिक्री भी महामारी के कारण प्रभावित हुई है. शराब के ठेकेदारों ने पिछले साल मई और जून की तुलना में इस साल मई और जून में आईएमएफएल का 31 फीसदी कम कोटा उठाया है. इसके साथ ही पंजाब मेड लिकर (पीएमएल) की बिक्री में इसी अवधि में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Comment Now