दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, ऑनलाइन होगा सारा प्रोसेस
Sun, Jul 19, 2020 4:14 PM
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते एक बार फिर विभिन्न कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने शनिवार को अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन (DU Registration Process) करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. शनिवार यानी 18 जुलाई को इसकी अंतिम तारीख थी जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई (DU Registration last date) कर दिया गया है. बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऐसा नहीं है कि यह तारीख पहली बार आगे बढ़ाई गई है. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 4 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया और बाद में इसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया.
लाखों छात्र कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन
शनिवार को रात के 9 बजे तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 4,44,198 कैंडीडेट रजिस्टर कर चुके हैं जिनमें से 2,91,469 ने शुल्क भी अदा कर दिया है. इसी वक्त तक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 1,66,933 छात्र रजिस्टर कर चुके थे जिनमें से 1,34,068 छात्रों ने पेमेंट कर दिया था. ऐसे ही एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम के लिए 30,107 छात्रों ने रजिस्टर किया जिसमें से 19,170 छात्रों ने पेमेंट कर दिया है.
Videos Gallery
Poll of the day
Photo Gallery
Comment Now