Friday, 23rd May 2025

आलू कहने पर नहीं भड़के थे इंजमाम :वकार ने 23 साल बाद खुलासा किया- फैंस ने अजहरुद्दीन की पत्नी पर कमेंट किया था, इसलिए इंजमाम ने उसे पीटा था

Sat, Jul 18, 2020 6:48 PM

  • भारत-पाकिस्तान के बीच सितंबर 1997 में खेले गए सहारा कप सीरीज के दूसरे वनडे में यह वाकया हुआ था
  • इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के कप्तान थे, जबकि पाकिस्तान की कमान रमीज राजा के पास थी
 
 

भारत और पाकिस्तान के बीच 1997 में खेले गए सहारा कप के दूसरे मैच में इंजमाम उल हक ने भीड़ में घुसकर एक भारतीय फैंस की पिटाई कर दी थी। बताया जाता है कि फैंस इंजमाम को ‘आलू’ कहकर चिढ़ा रहे थे। हालांकि, मैच के 23 साल बाद अब पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने उस वाकये का खुलासा किया है।

वकार ने कहा कि इंजमाम आलू कहने पर नहीं चिढ़े थे, बल्कि फैंस भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी पर कमेंट कर रहे थे। इस कारण इंजमाम को गुस्सा आ गया था और पिटाई के बाद भी बैट लेकर मारने के लिए दौड़ पड़े थे।

भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता था
सितंबर 1997 में भारत-पाकिस्तान के बीच सहारा कप सीरीज के तहत 5 वनडे खेले गए थे। कनाडा में खेली गई सीरीज के दूसरे मैच में यह वाकया हुआ था। यह मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के कप्तान थे, जबकि पाकिस्तान की कमान रमीज राजा के पास थी।

फैंस का गलत कमेंट इंजमाम को पसंद नहीं आया
वकार ने एक पॉडकास्ट शो पर कहा, ‘‘दर्शकों में उसको (इंजमाम) आलू कहकर बुला रहे थे, लेकिन भीड़ में एक व्यक्ति ऐसा था जो अजहर की पत्नी को लेकर गलत कमेंट कर रहा था। इंजी तो फिर इंजी ही था। उसे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। मैं पहले भी यह बता चुका हूं कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान के बाहर बेहतरीन दोस्ती रहती थी। सभी एक दूसरे का काफी सम्मान करते थे।’’

इंजमाम ने अपनी फील्ड पोजिशन बदलवाई थी
वकार ने कहा, ‘‘फैंस ने जब अजहर की पत्नी पर कमेंट किया था, तब इंजमाम ने कप्तान से कहकर अपनी फील्ड पोजिशन बदलवाई थी और 12वें खिलाड़ी से बैट भी मंगवाया। सही मायने में मुझे भी ठीक से कुछ पता नहीं है, लेकिन वह बैट लेकर उस व्यक्ति की ओर दौड़ पड़ा और भीड़ में घुसकर उसे नीचे मैदान के पास तक ले आया था।’’

इंजमाम को दो वनडे का बैन झेलना पड़ा था
वकार ने कहा, ‘‘उस घटना के लिए इंजमाम को सजा भी मिली थी। उसने माफी मांगी और कोर्ट भी गए थे। अजहर ने फैंस से बात की और कोर्ट के बाहर ही सब सेटल कर लिया था। यह सब गलत था, लेकिन मेरे बताने का मकसद है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते थे।’’ इंजमाम पर उस घटना के लिए दो वनडे का बैन लग गया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery