Wednesday, 28th May 2025

CBSE exam 2020: बिहार में 876 परीक्षार्थी चाहते हैं गृह जिले में हो परीक्षा केंद्र

Sat, Jul 18, 2020 6:20 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के परीक्षार्थी अपने जिले के स्कूलों को परीक्षा केंद्र के लिए चयन कर रहे हैं। पूरे बिहार से अब तक 876 परीक्षार्थियों ने केंद्र में बदलाव किया है। सीबीएसई की मानें तो अब तक 876 परीक्षार्थियों का आवेदन केंद्र बदलने के लिए आ चुका है। 2वीं के ये परीक्षार्थी अब बदले हुए परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देंगे।

ज्ञात हो कि ये परीक्षार्थी देश के विभिन्न आवासीय विद्यालयों के छात्र और छात्राएं हैं। इनमें नवोदय विद्यालय भी शामिल है। लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से ये अपने घर वापस चले आये हैं। ऐसे में चूंकि अभी स्कूल बंद है तो सीबीएसई ने इन्हें अपने ही जिले के सीबीएसई संबद्धता वाले स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प दिया है। अब ये छात्र अपने स्कूल को केंद्र बदलने के लिए रिक्वेस्ट आवेदन दे रहे हैं। सीबीएसई की मानें तो स्कूलों के पास विद्यार्थी नौ जून तक आवेदन भेज सकते हैं। इसके बाद जिस स्कूलों के लिए आवेदन आयेगा उस स्कूल को इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा दी जाएगी। साथ में परीक्षा संबंधित विद्यार्थियों के सारे डिटेल्स भी भेजे जाएंगे। इसके बाद 18 जून तक परीक्षार्थी को उनके केंद्र बदलाव की जानकारी दी जाएगी। बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसी स्कूल में बदलाव किया जायेगा, जिसे सीबीएसई संबद्धता प्राप्त है।

बोर्ड परीक्षाथिर्योंर् को सीबीएसई ने दी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी की तैयारी अच्छे से हो सके, इसके लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआई) ने ऑनलाइन लाइब्रेरी का लिंक छात्रों को उपलब्ध करवाया है। परीक्षार्थी लाइब्रेरी के होम पेज पर जाकर स्टडी मेटेरियल ले सकते हैं। यह पूरी तरह मुफ्त है। बोर्ड की मानें तो छात्रों को यह सुविधा लॉकडाउन में घर में रह कर तैयारी करने को लेकर दिया गया है। डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र बुक्स, नोट्स, क्वेश्चन, सोल्यूशन, वीडियो, लेक्चर आदि की सुविधा प्राप्त कर पाएंगे। सभी विषयों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी में सारा मेटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध है।

कोरोना वायरस के कारण परीक्षार्थियों को अपने ही जिले में परीक्षा में शामिल होने की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में पांच जून से ही परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन आ रहे हैं। परीक्षार्थी केवल संबद्धता वाले स्कूल के लिए ही आवेदन भरे। तभी यह सुविधा मिल पायेगी। - संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई

होम सेंटर पर आयेगा प्रश्न पत्र कोरोना को लेकर सीबीएसई के बचे हुए पेपर की परीक्षा अब होम सेंटर पर ही होगी। परीक्षार्थी अब अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे। ऐसे में अब जिस स्कूल का जहां पर परीक्षा केंद्र था वहां से प्रश्न पत्र की सारी डिटेल्स अब होम सेंटर पर आयेगी। प्रश्न पत्र परीक्षार्थी की संख्या के अनुसार बंडल में बैंक से आता है। हर केंद्र का अलग-अलग बंडल होता है। बैंक में केंद्र वाइज इसमें बदलाव किया जायेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery