कई बैंकों में न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) की लिमिट बढ़ाने और लेनदेन पर शुल्क के नियम बदलने जा रहे हैं। ये नियम 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बैंकिंग नियमों में यह बदलाव होने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई बैंकों ने अपने नकदी संतुलन को बढ़ाने और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किए हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अब बचत खाता धारकों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में अपने अकाउंट में न्यूनतम राशि 2000 रुपए रखनी होगी। पहले यह लिमिट 1500 रुपए की थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा खाते में कम बैलेंस होने पर मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में 75 रुपए प्रतिमाह की दर से शुल्क वसूला जाएगा। अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में 50 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में यह चार्ज 20 रुपए होगा।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की सभी शाखाओं में तीन मुफ्त लेनदेन के बाद पैसे जमा करने और निकालने पर 100 रुपए तक का शुल्क लिया जाएगा। एक्सिस बैंक के खाताधारकों को अब प्रत्येक ECS ट्रांजेक्शन पर 25 रुपए चार्ज देना होगा। अभी तक ECS ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता था। अब 10 रुपए, 20 रुपए और 50 रुपए के बंडल पर बंडल हैंडलिंग शुल्क पेश किया गया है।
इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक में डेबिट कार्ड से महीने में पांच बार पैसे निकालने के बाद 20 रुपए प्रति नकद निकाली और गैर वित्तीय लेनदेन पर 8.5 रुपए शुल्क लगेगा। अकाउंट में बैलेंस कम होने की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो 25 रुपए चार्ज लगेगा। इस बैंक में खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं होने पर खाताधारकों को उनकी श्रेणी के आधार पर पेनल्टी देनी होगी। इसके अलावा हर चौथे लेनदेन पर प्रति लेनदेन 100 रुपए का आहरण शुल्क पेश किया गया है।
Comment Now