भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने बुधवार को खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। Sourav Ganguly ने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनके भाई Snehasish Ganguly को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्नेहाशीष को कोरोना संक्रमित होने के बाद कोलकाता के बेले व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के पदाधिकारी स्नेहाशीष को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। बुधवार को उनकी Covid-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हेल्थ गाइडलाइंस के हिसाब से Sourav Ganguly होम क्वारेंटाइन हो गए हैं।
सौरव गांगुली ने 8 जुलाई को परिजनों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे अब 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहेगा। पिछले महीने भी ऐसी खबरें आई थी कि स्नेहाशीष को कोरोना संक्रमित पाया गया है लेकिन उन्होंने उस वक्त उन खबरों का खंडन किया था।
बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि देश में घरेलू क्रिकेट सत्र उसी समय शुरू होगा जब यात्रा करना सुरक्षित होगा। घरेलू सत्र की शुरुआत विजय हजारे ट्रॉफी के साथ होनी है, इसके बाद रणजी ट्रॉफी, दुलीप ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी निर्धारित है। लॉकडाउन की वजह से पिछले सत्र की ईरानी ट्रॉफी को रद्द किया गया था।
पश्चिम बंगाल में अभी तक 32838 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है जिनमें से एक्टिव केस की संख्या 11927 है। कोलकाता पुलिस ने कुछ दिनों पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से ईडन गार्डंस में अस्थायी क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए जगह देने का अनुरोध किया था।
Comment Now