उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अनलॉक-1 के बाद कोरोना विकराल रूप में सामने आया है। कानपुर में रोजाना 50 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। अनलॉक के महज 45 दिनों में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है।
बुधवार शाम तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2013 पार हो हो गई है।हालांकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या1187 है। और अब तक 99 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज 23 मार्च को मिला था। उसके बाद 24 मार्च से जिले में लॉकडाउन हो गया और जो 31 मई तक रहा। इस लॉकडाउन के 68 दिनों की अवधि में जिले में कोरोना नियंत्रित होने लगा था। इस दौरान 369 पॉजिटिव सामने आए,उसमें से 11 की मौत हुई, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 304 थी।
अनलॉक- 1 में कमी आने की जगह तेजी से बढ़ा संक्रमण
उसके बाद एक जून से अनलॉक-वन लागू कर दिया गया लेकिन अनलॉक वन में मरीजों की संख्या में कमी आने की बजाय तेजी से बढ़ने लगा है और इसके पीछे की मुख्य वजह बाजारों का खुलना और लोगों का एक साथ भीड़ बना कर चलना माना जा रहा है।
बढ़ते कोरोना को लेकर कानपुर के सीएमओ डॉ अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण को नियंत्रित कर लिया गया था लेकिन अनलॉक के बाद से लोगों की लापरवाही के चलते मरीजों की संख्या बढ़ गई है आपके माध्यम से अपील करना चाहूंगा कि बेहद जरूरी हो तो घर से निकले और मास्क लगाकर निकले भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाएं खुद भी स्वस्थ रहें और आसपास के लोगों को भी स्वस्थ रखें।
Comment Now