Friday, 12th September 2025

भोपाल: नाबालिगों का यौन शोषण मामला :आरोपी प्यारे मियां के घर में ही मिनी डांस बार था; पीड़ित लड़कियों ने कहा- पोर्न फिल्म दिखाकर करता था यौन शोषण

Thu, Jul 16, 2020 6:33 PM

  • शक्तिवर्धक दवाओं से लेकर सांभर के सींग तक मिले, शौक के लिए घर में ही सारी व्यवस्थाएं करता था
  • नाबालिग लड़कियों ने बताया- प्यारे मियां चाइल्ड पोर्न फिल्म दिखाकर उनका यौन शोषण करता था
 
 

भोपाल में नाबालिगों से यौन शोषण मामले में गिरफ्तार प्यारे मियां के घर और अन्य ठिकानों से कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। पुलिस ने शाहपुरा में विष्णु हाइटेक सिटी के फ्लैट से पोर्न मूवी की सीडी, डीवीडी, पेनड्राइव, वीसीआर कैसेट्स, सेक्स टॉय और शक्तिवर्धक दवाएं बरामद की हैं। आरोपी प्यारे मियां 12 जुलाई से फरार था। उसे बुधवार को कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।

एससी-एसटी एक्ट की धारायें भी लगेंगी

पुलिस पूछताछ में पीड़ित नाबालिग लड़कियों ने बताया कि प्यारे चाइल्ड पोर्न फिल्म दिखाकर उनका यौन शोषण करता था। पुलिस अब तक प्यारे के तीन सहयोगियों अनस, ओवैज और एक बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार कर चुकी है। अनस लड़कियों को लाने-ले जाने का काम करता था। उसका भाई ओवैज शराब और अन्य गलत कामों में साथ देता था। जबकि बुजुर्ग महिला लड़कियों की व्यवस्था करने में मदद करती थी। अब तक सामने आई दो पीड़ति किशोरियां एससी-एसटी तबके से हैं। इसलिए प्यारे के खिलाफ इस एक्ट के तहत भी धाराएं बढ़ाई जा रही हैं। 

प्यारे मियां के गेट पर इस तरह के चित्र लगे मिले।

घर में ही था मिनी डांस बार
पुलिस ने प्यारे के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट्स के फ्लैट की तलाशी ली थी। यहां पर मिनी डांस बार सा नजारा मिला। यहां बड़े साउंड सिस्टम, टीवी, रंगीन लाइट लगे थे। एक बड़ा किचन भी था। कांच के गेट पर लड़कियों के अश्लील चित्र लगे थे। अलमारियों में टैक्स-ड्यूटी फ्री विदेशी शराब की बोतलें भी मिलीं। पुलिस ने जब्त शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई है। श्यामला हिल्स पुलिस ने प्यारे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत तीसरा केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान सांभर के सींग भी मिले, जिसे वन विभाग की टीम ने जब्त करते हुए प्यारे के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का भी केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने प्यारे के फ्लैट से विदेशी शराब भी जब्त की। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है।

विदेश भागने की थी तैयारी
पुलिस ने प्यारे के विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। मंगलवार प्यारे के जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उसकी घेराबंदी कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को राजधानी पुलिस उसे लेकर वापस आ जाएगी। बताया जाता है कि वह आष्टा में अपनी गाड़ी छोड़कर टैक्सी लेकर इंदौर चला गया था। यहां से फ्लाइट से पहले दिल्ली और फिर फ्लाइट से ही श्रीनगर पहुंच गया। यहां से वह किसी तरह विदेश भागने की फिराक में था। राजधानी पुलिस इस मामले में इंदौर पुलिस के भी लगातार संपर्क में रही।  

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery