Thursday, 29th May 2025

सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के आसार :राहुल गांधी चाहते हैं कि उन्हें फिर मौका मिले; अहमद पटेल भी लगातार पायलट के संपर्क में हैं

Thu, Jul 16, 2020 6:29 PM

  • डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त पायलट कह चुके हैं कि भाजपा में नहीं जाएंगे
  • राहुल कोशिश कर हैं कि सम्मानजनक माहौल में पायलट कांग्रेस में फिर से लौट आएं
 
 

कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट के भविष्य को लेकर असमंजस बना हुआ है। वे कह चुके हैं कि भाजपा में नहीं जाएंगे। दूसरी ओर चर्चा है कि पायलट समेत सभी बागी विधायकों के लिए कांग्रेस ने दरवाजे खुले रखे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी चाहते हैं कि पायलट को एक और मौका दिया जाए। इसलिए, सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल सचिन पायलट के संपर्क में हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल ने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि पायलट ने चाहे जो भी कहा हो, लेकिन उन्हें परिवार में लौटने के लिए एक और मौका दिया जाए। पहले यह माना जा रहा था कि पायलट की बगावत से राहुल नाराज हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि राहुल कोशिश कर रहे हैं कि पायलट की सम्मानजनक वापसी हो जाए।

अशोक गहलोत के बयान के बाद राहुल का रुख बदला
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुधवार के बयान के बाद राहुल ने सचिन के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाते हुए पार्टी नेताओं को निर्देश दिए। गहलोत ने पहली बार सचिन पायलट को सीधे जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे, हमारे पास इसके सबूत हैं। इसके बाद राहुल ने जयपुर में मौजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से कहा कि पायलट को एक और मौका दें। उसके बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के जरिए मैसेज दिया कि पायलट को सभी विधायकों के साथ जयपुर लौट आना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery