रायगढ़. सोमवार की रात कोतवाली पुलिस ने दीनदयाल कॉलोनी में किराए के मकान में हथियार की फैक्ट्री चला रहे एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। बिहार का रहने वाला ड्राइवर एक गिरोह का सदस्य है जो बिहार से सामान बुलवा और हथियार तैयार कर स्थानीय लुटेरे और बदमाशों को बेचता था। पुलिस अब इस गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
अनलॉक के बाद से जिले में अपराध बढ़ने लगा है। किरोड़ीमलनगर में एटीएम में लूट वाली वारदात के बाद पुलिस भी चौकन्नी है और संदिग्ध गतिविधियों और ऐसे तत्वों पर नजर रख रही है। कोतवाली प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दीनदयाल कालोनी में किराए का मकान लेकर रह रहा युवक अवैध हथियार बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोसा सेंटर के पीछे मकान में दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया ।
पुलिस को ये हथियार मिले
Comment Now