Thursday, 17th July 2025

रायगढ़ में कार्रवाई / किराए के मकान में युवक चला रहा था बंदूक व हथियार बनाने के फैक्ट्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Wed, Jul 15, 2020 5:43 PM

 

  • गिरोह के बाकी सदस्यों को ढूंढने में लगी कोतवाली पुलिस
 

रायगढ़. सोमवार की रात कोतवाली पुलिस ने दीनदयाल कॉलोनी में किराए के मकान में हथियार की फैक्ट्री चला रहे एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। बिहार का रहने वाला ड्राइवर एक गिरोह का सदस्य है जो बिहार से सामान बुलवा और हथियार तैयार कर स्थानीय लुटेरे और बदमाशों को बेचता था। पुलिस अब इस गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। 
अनलॉक के बाद से जिले में अपराध बढ़ने लगा है। किरोड़ीमलनगर में एटीएम में लूट वाली वारदात के बाद पुलिस भी चौकन्नी है और संदिग्ध गतिविधियों और ऐसे तत्वों पर नजर रख रही है। कोतवाली प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दीनदयाल कालोनी में किराए का मकान लेकर रह रहा युवक अवैध हथियार बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोसा सेंटर के पीछे मकान में दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया । 

पुलिस को ये हथियार मिले 

  • एक नग देसी कट्टा पिस्टल
  • बारह बोर की भरमार बंदूक
  • एक अधूरी बनी भरमार बंदूक
  • कारतूस 
  • बारूद मसाला

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery