Monday, 26th May 2025

सरकार का बढ़ा दायरा / 12 मंत्रियों को मिले 15 संसदीय सचिव, ज्यादातर पहली बार विधायक बने लोगों को मौका, मुख्यमंत्री ने अपने पास नहीं रखा एक भी संसदीय सचिव

Wed, Jul 15, 2020 5:35 PM

रायपुर. संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर डेढ़ साल से चल रही उठापटक मंगलवार को थम गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रदेश के 15 विधायकों को संसदीय सचिव पद की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री के साथ कोई अटैच नहीं
टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और मोहम्मद अकबर के साथ दो-दो, अन्य मंत्रियों के साथ एक-एक संसदीय सचिव अटैच किए गए हैं। सीएम बघेल ने अपने साथ किसी को नहीं रखा है। 
सीएम बोले- मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे 
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आप अनुभवी मंत्रियों से काम सीखें। सदन में कैसे जवाब देना है ये सीखना है। इसे प्रशिक्षण समझें। भविष्य में मंत्रिमंडल में आप लोगों का भी स्थान होगा।

नए संसदीय सचिव और उनके विभाग 

  • द्वारकाधीश यादव मंत्री प्रेमसाय सिंह के साथ काम करेंगे। स्कूल शिक्षा, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग देखेंगे। 
  • विनोद चंद्राकर मंत्री टीएस सिंह देव के साथ काम करेंगे। पंचायत, ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन, वाणिज्य कर विभाग का जिम्मा संभालेंगे। 
  • चंद्र देव राय मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ जुड़ेंगे। परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी कार्य विभाग का जिम्मा संभालेंगे। 
  • शकुंतला साहू मंत्री रविंद्र चौबे के साथ काम करेंगी। संसदीय कार्य, कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आया कट विभाग के काम में सहयोगी बनेंगी। 
  • विकास उपाध्याय मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ संबंध किए गए हैं। यह लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, पर्यटन जैसे विभागों में सहयोग करेंगे। 
  • अंबिका सिंह देव मंत्री गुरु रुद्र कुमार के साथ जोड़ी गई हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग विभाग इनके जिम्मे होगा। 
  • चिंतामणि महाराज मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ जोड़े गए हैं। लोग निर्माण, गृह, जेल धार्मिक न्यास और धर्मस्व के अलावा पर्यटन का जिम्मा होगा। 
  • यूडी मिंज मंत्री कवासी लखमा के साथ जुड़े हैं। वाणिज्य कर आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग विकास विभाग इनके जिम्मे होगा। 
  • पारसनाथ राजवाड़े मंत्री उमेश पटेल के साथ जोड़े गए हैं। उच्च शिक्षा, कौशल  विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का काम देखेंगे। 
  • इंद्र शाह मंडावी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ संबंध किए गए हैं। राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्य कर विभाग इनके जिम्मे होगा। 
  • कुंवर सिंह निषाद मंत्री अमरजीत भगत के साथ जोड़े गए हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अलावा संस्कृति विभाग इनके जिम्मे होगा। 
  • गुरुदयाल सिंह बंजारे मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ संबंध किए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन, वाणिज्य कर विभाग देखेंगे। 
  • रश्मि आशीष सिंह मंत्री अनिला भेड़िया के साथ काम करेंगी। महिला बाल विकास विभाग, और समाज कल्याण विभाग का जिम्मा संभालेंगे। 
  • शिशुपाल सोरी मोहम्मद अकबर के साथ काम करेंगे परिवहन आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग देखेंगे। 
  • रेख चंद जैन मंत्री शिव डहरिया के साथ जोड़े गए हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, श्रम विभाग के काम में सहयोग करेंगे। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery