मुंबई. राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आरपीआई( अ) प्रमुख रामदास अठावले ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद सत्तापलट के लिए महाराष्ट्र का नंबर है। कहा- राजस्थान में सचिन पायलट के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। अठावले मोदी सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री हैं।
अठावले ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि राज्य (महाराष्ट्र) में भी जल्द सत्ता परिवर्तन की संभावना है और भाजपा यहां सरकार बनाने जा रही है।
सचिन पायलट के पार्टी छोड़ने का स्वागत किया
अठावले ने कहा- अगर सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों ने भाजपा से हाथ मिला लिया तो कांग्रेस राजस्थान में भी सत्ता गंवा देगी। कांग्रेस में पायलट का सम्मान नहीं हो रहा था। इसलिए मैं पायलट के निर्णय का स्वागत करता हूं। अगर पायलट और उनके 30 विधायक भाजपा के साथ आ जाएं तो राजस्थान में कमल का फूल खिल जाएगा।
शरद पवार को एनडीए के साथ आने को कहा था
अठावले ने दो दिन पहले एक बयान में शरद पवार से शिवसेना का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल होने की अपील की थी। अठावले ने कहा था कि पवार के एनडीए में शामिल होने से देश और महाराष्ट्र दोनों का विकास होगा। पवार के आने से राज्य में भाजपा, राकांपा और आरपीआई का महागठबंधन बनेगा।
Comment Now