राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पकड़े गए नक्सली कमांडर डेविड उर्फ उमेश उर्फ अगनान उईके से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। डेविड के बताए अनुसार, पुलिस ने गातापाली और बागनदी के जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया। इसमें स्टील के डिब्बों में जमीन के नीचे डंप किए गए हथियार, वॉकीटॉकी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। 30 जून की रात हुई मुठभेड़ के बाद 29 लाख के इनामी डेविड को गिरफ्तार किया था।
पुलिस की ओर से सोमवार को बताया गया कि डेविड से मिली जानकारी के आधार पर गातापाली व बागनदी थाने से टीम को रवाना किया गया। सर्चिंग के दौरान गातापाली की टीम ने ग्राम घोबेदल्ली-मांगीखोली-छुईपानी के बीच जंगल में 4 डंप बरामद किए। इनमें से 2 खाली थे। जबकि अन्य में एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट व नक्सली साहित्य मिले। वहीं बागनदी की टीम को कन्हारटोला व शेरपार के बीच डंप से दैनिक जरूरत का सामान मिला।
यह सामान हुआ बरामद
एक डंप में एके-47 के 35 कारतूस, 9 एमएम के 345 कारतूस, एसएलआर के 169 कारतूस, 303 राइफल के 162 कारतूस, 12 बोर के 15 कारतूस, .22 के 135 कारतूस, चाइना मॉडल पिस्टल के 114 कारतूस सहित 975 कारतूस मिले। इसके साथ 303 चार्जर क्लिप-23, दूसरे डंप से 6 डेटोनेटर, मोटोरोला के 12 वॉकीटॉकी, वॉकीटॉकी क्लिप 14, सीसीएम दीपक तेलतुंबडे लिखित डायरी, नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।
3 राज्यों की पुलिस को थी डेविड की तलाश
आईटीबीपी और डीएएफ जवानों के साथ नक्सलियों की 30 जून की रात मुठभेड़ हो गई थी। जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल में भाग निकले। अगले दिन सुबह सर्चिंग के दौरान जवानों ने कटेंगा गांव के पास जंगल से घायल नक्सली कमांडर डेविड को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ में आए नक्सल कमांडर डेविड पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8, एमपी ने 5 और महाराष्ट्र की सरकार ने 16 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
Comment Now