Monday, 26th May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना / यूरो सर्जन, सांसद सोनी का ड्राइवर संक्रमित आज से रायपुर में 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

Tue, Jul 14, 2020 6:27 PM

 

  • प्रदेश में 187 नए मरीज मिले, सबसे ज्यादा रायपुर में 87 केस
 

रायपुर. राजधानी में कोरोना का कहर लगातार दूसरे दिन जारी रहा और सोमवार को शाम तक 87 नए मरीज मिल गए। रायपुर में लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंची है। रायपुर के सांसद सुनील सोनी के ड्राइवर के अलावा डीकेएस अस्पताल के यूरो सर्जन, तीन नर्स समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले भी सोनी के एक पीएसओ संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 187 नए मरीज मिले हैं। इनमें राजनांदगांव से 26, दुर्ग से 25, मुुंगेली से 9, गरियाबंद से 8, धमतरी से 7, कवर्धा व बेमेतरा से 4-4, बिलासपुर से 3, बलौदाबाजार से 2, बालोद, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, पेंड्रा व नारायणपुर से एक-एक संक्रमित पाया गया। प्रदेश में मरीजों की संख्या 4267 पहुंच गई है। इनमें 3202 स्वस्थ हो चुके हैं और 1044 अस्पतालों में भर्ती हैं। सोमवार को भी 49 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं रायपुर में मंगलवार से सभी दुकानों को शाम 7 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। एक हवलदार संक्रमित मिलने के बाद आजाद चौक थाना सील किया गया है। अब सरस्वती नगर थाने में काम होगा।

5 जिलों के सर्वाधिक केस
जिले मरीज एक्टिव
रायपुर 824 436
राजनांदगांव 377 55
कोरबा 342 30
जांजगीर-चांपा 298 48
बिलासपुर 295 65


रायपुर मेयर एजाज ढेबर की रिपोर्ट आई निगेटिव 
रायपुर मेयर एजाज ढेबर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उन्होंने अपनी मां व भाई-भाभी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अपनी जांच कराई थी। रिपोर्ट सोमवार को आई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery